ARTI PANDEY
लखनऊ
कानपुर हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपील की है ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग सामान के लिए किया जाए. सवारी के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग न किया जाए. सड़क हादसे में कई लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने क अधिकारियों को निर्देश दिए है। Kanpur Tractor Trolly Accident
साढ़ थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इससे श्रद्धालु में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में 27 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। भीतरगांव के विशनपुर गांव की ज्ञानवती के सात माह के बेटे का मुंडन कराने के लिए फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। साड़ थाने से आगे बढ़ने पर ट्रॉली गड्ढे में पलट गई। गड्ढे में कमर तक पानी भरा था।