RAHUL PANDEY
हिमाचल प्रदेश (HIMACHAL PRADESH) के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Thakur Sukhvinder Singh Sukhu) कार्य करने की अपनी विशिष्ट शैली से सभी वर्गों को प्रभावित कर रहे हैं। विशेष रूप से बच्चों के बीच वह ‘सुक्खू सर’ (Sukhu sir) के नाम से लोकप्रिय हो चुके हैं। अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर नादौन पहुंचे मुख्यमंत्री (CM Thakur Sukhvinder Singh Sukhu) से हर वर्ग के लोग मिलने आ रहे हैं, और इनमें काफी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं जो उन्हें ‘सुक्खू सर’ (Sukhu sir) के नाम से पुकारते हैं।
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
सेरा विश्राम गृह (Serra Rest House) में जनसमस्याएं सुनने के दौरान नादौन विधानसभा (Nadaun Assembly) क्षेत्र के जंगली गांव की बच्चियां कृतिका, ईशू, आरुषि, रिया और रिद्धिमा मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची। साथ मे फोटो खिंचवाई और उनसे बातचीत की।
मुख्यमंत्री (CM) के साथ भेंट कर सभी बच्चियां उत्साहित नजर आई। उन्होंने बताया कि ‘सुक्खू सर’ (Sukhu sir) ने सबसे पहले उनका परिचय प्राप्त किया और मिठाई खिलाई। उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री (CM) विशेष तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर फैसले ले रहे हैं और इसी से प्रभावित होकर वे यहां उनसे मिलने पहुंची हैं।
मुख्यमंत्री (CM) ने इस अवसर पर कहा कि गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार (State government) ने एक प्रतिशत ब्याज पर शैक्षणिक ऋण उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है, ताकि कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में उच्च व व्यवसायिक शिक्षा से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री (CM) ने उनसे यह भी कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव ला रही है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल (Rajiv Gandhi Day-Boarding School) खोलने जा रही है। जल्द ही शिक्षा में किए जा रहे सुधारों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इससे पूर्व भी कई बार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Thakur Sukhvinder Singh Sukhu) का बच्चों के साथ विशेष लगाव देखने को मिला है और बच्चे उनसे प्रभावित दिखे हैं।
‘किसी का भाई, किसी की जान’में दिखा भाईजान का दमदार एक्शन
अजय देवगन और नानी को रवि तेजा की ‘रावणासुर’ ने चटाई धूल