China Pneumonia : केंद्र सरकार (Central Government) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने उत्तरी चीन (CHINA) में बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी पर भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है।
हाल ही में आ रही रिपोर्ट्स को देखते हुए सभी राज्यों को सावधानी बरतने के साथ श्वसन संबंधी रोगों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा किसी बड़ी बीमारी के फैलने को लेकर अस्पतालों में तैयारी करने के लिए भी कहा गया है। वहीं, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी चिंता जाहिर करते हुए चीन से इस बीमारी से जुड़ी जानकारी मांगी है। सरकार की तरफ से एहतियात के तौर पर जारी की गई सलाह में साफ कर दिया है कि, फिलहाल भारत में इस बीमारी को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। China Pneumonia
DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI NEWS
देव दीपावली पर बन रहा है दुर्लभ ‘भद्रावास’ योग
रहस्यमयी बीमारी पर हमारी नजर: हेल्थ मिनिस्ट्री
24 नवंबर को हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया था कि वो चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी पर नजर रख रही है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा था- चीन में बच्चों में H9N2 मामलों और सांस से जुड़ी बीमारी के फैलने की बारीकी से निगरानी की जा रही है।
VAIKUNTHA CHATURDASHI 2023 : जाने, बैकुंठ चतुर्दशी व्रत कथा, करें ऐसे पूजा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और अस्पतालों की तैयारियों की तुरंत समीक्षा करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि सरकार चीन में सांस की बीमारी के बढ़ते मामलों पर करीब से नजर रख रही है और संकेत दिया है कि किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। Advisory issued in India
कोका कोला,पेंटालून, कडक चाय, चांदनी नर्सिंग होम समेत 92 आरसी जारी
एडवाइजरी में क्या कहा गया? (China Pneumonia)
Health Ministry द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी राज्य COVID-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति के लिए परिचालन दिशानिर्देश लागू करेंगे। ऐसे में जिला और राज्य के अधिकारी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के मामलों पर नजर रखेंगे। मंत्रालय ने कहा है कि श्वसन रोग में वृद्धि मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया, SARS-CoV-2 जैसे सामान्य कारणों से होती है।
रामा यूनिवर्सिटी में धारदार हथियार से एमबीबीएस छात्र की हत्या
चलती बाइक पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर युवती की हत्या
कोविड-19 संक्रमण के फिर से बढ़ने के खतरे
वहीं, चीनी अधिकारियों का कहना है कि मार्च तक इस बीमारी का खतरा ज्यादा है। इसके अलावा अधिकारियों ने कोविड-19 संक्रमण के फिर से बढ़ने के खतरे को लेकर भी चेतावनी दी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने बताया कि चीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांस से जुड़ी एक बीमारी फैलने की जानकारी दी थी।
दुनियाभर में अलर्ट जारी
प्रो-मेड नाम के एक सर्विलांस प्लेटफॉर्म ने चीन में निमोनिया को लेकर दुनियाभर में अलर्ट जारी किया है। ये प्लेटफॉर्म इंसानों और जानवरों में फैलने वाली बीमारियों की जानकारी रखता है। प्रो-मेड ने कोरोना को लेकर भी दिसंबर 2019 में एक अलर्ट जारी किया था। प्रो-मेड की रिपोर्ट के मुताबिक ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इस बीमारी ने कब फैलना शुरू किया। प्लेटफॉर्म ने ये भी नहीं बताया कि ये बीमारी सिर्फ बच्चों तक सीमित है या युवाओं और बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में ले रही है। (China Pneumonia)