Advertisements
सामग्री
कंडेंस्ड मिल्क- 140 ml, दूध- 1 कप, कोको पाउडर- 4 चम्मच, वनीला एस्ट्रेक्ट- 1 चम्मच, पिस्ता- 2 चम्मच, रसगुल्ला- 12-14
विधि
- सफेद रसगुल्ले किसी भी अच्छी मिठाई शॉप से खरीद लें।
- अब उसे अच्छे से निचोड़कर सारी चाशनी अलग कर दें। ध्यान रहे रसगुल्ले का आकार न बिगड़े।
- अब एक पैन में दूध और कोको पाउडर डालकर उसे अच्छे से मिक्स करेंगे और इसे गर्म होने के लिए रख देंगे।
- अब एक दूसरे बर्तन में कंडेंस्ड मिल्क डालेंगे और कोको मिक्सचर को भी छानकर डाल देंगे।
- इसे अपने आवश्यकतानुसार गाढ़ा और मीठा करें।
- अब इसमें वो रसगुल्ले डाल देंगे। और पैन को ढ़ककर 2-3 मिनट रखेंगे।
- अब इन रसगुल्ले को 4-6 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें और फिर सर्व करें।
Loading...