Chow Chow : यह सच है कि कई तरह के फल और सब्जी हैं जिसके बारे में लोगों को पता नहीं है, जिनमें से एक का नाम चाउ चाउ है। चाउ चाउ (Chow Chow) फल बहुत से लोगों को नहीं पता है, इसलिए आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इस अजनबी फल के फायदे अद्भुत होते हैं और यह दिखने में बिल्कुल लौकी की तरह होते हैं। Chow Chow
सेंटेड मोमबत्ती जलते ही इन बीमारियों को देती हैं जन्म
इस शख्स को डेट कर रही हैं KRITI SANON?
यह हरे फल आपके शरीर को कई पोषक तत्व देता है। यह फल निश्चित रूप से पोषक तत्वों से भरपूर है. आइए जानते हैं इसे खाने से आपकी सेहत के लिए क्या लाभ होंगे।
वेट लॉस में मददगार
चाउ चाउ भी वजन कम करने में मदद करता है। इस फल में अच्छी मात्रा में कैलोरी और फाइबर होता है, जो वजन कम करने में सहायक हो सकता है। आप इस फल का सेवन कर सकते हैं। इस फल को खाने से लंबे समय तक आपको भूख नहीं लगेगी और आप खाने से दूर रहेंगे।
आपने होली में ज्यादा तला-भुना और मीठा खाया है, ऐसे करें बॉडी को डिटॉक्स
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मआरती के दौरान लगी आग
कोलेस्ट्रॉल को करें कम
यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी असरदार है और इसकी वजह से बीमारियों का खतरा कम होता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर इसे आप फल और सब्जी की तरह खा सकते हैं। जी हां, इसे कच्चा और पका कर दोनों ही तरीकों से खाया जा सकता है। आप चाहे तो इसका सलाद बनाकर सेवन कर सकते हैं।
इम्यूनिटी को करें स्ट्रांग
विटामिन के और बी के साथ ही इसमें ए की भी मौजूदगी होती है जिसकी वजह से यह इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए असरदार है। इस फल के सेवन से आप बीमारियों से लड़ने में सक्षम होंगे।
डायबिटीज में गर्दन व कोहनी की स्किन हो गई है काली और मोटी
मौजूद पोषक तत्व
चाउ चाउ में पर्याप्त मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। यह लौकी के प्रजाति का फल है जो दिखने में नाशपाती की तरह लगता है।
क्या है प्रोस्टेट कैंसर? इसके लक्षण, कारण और बचाव की पूरी डिटेल
फटे होंठ को ठीक करने और डार्कनेस की समस्या को करते हैं दूर
हार्ट डिजीज के खतरे को करें कम
चाउ चाउ खाने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में होता है और इससे हार्ट डिजीज को कम खतरा होता है। यह हार्ट को हेल्दी बनाने में मददगार है और ऐसे में आप चाउ चाउ को रेगुलर डाइट में शामिल करें।
आमतौर पर महिलाओं में होती है इन पोषक तत्वों की कमी, जानें
सुंदर और मजबूत रखना चाहती हैं नाखून, तो…