Advertisements
ARTI PANDEY
CHANDIGARH
सीएनजी की डिमांड को पूरी करने के लिए सिटको ने अपने पहले गैस स्टेशन की सेक्टर-17 मध्य मार्ग पर शुरुआत कर दी है। गैस स्टेशन शुभारंभ मंगलवार को सिटको मैनेजिंग डायरेक्टर जसविंदर कौर ने किया। इस मौके पर सिटको के चीफ जनरल मैनेजर राकेश
कुमार पोपली समेत अन्य अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा। नए बने इस गैस स्टेशन में सिटको का पेट्रोल के लिए एचपीसीएल, डीजल के लिए इंडियन ऑयल और सीएनजी के लिए अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता हुआ है।
सेक्टर-17 मध्य मार्ग पर स्थित यह सीएनजी गैस स्टेशन 24 घंटे खुला रहेगा। यहां पर 55.11 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी दिया जा रहा है। इस गैस स्टेशन के शुरु होने के बाद सिटको को अपने रेवेन्यू में बढ़ोतरी की है। चंडीगढ़ में सीएनजी गैस स्टेशनों की संख्या काफी कम होने के चलते बहुत से शहरवासी डीजल व पेट्रोल कारों ही खरीदते हैं। जिनके पास सीएनजी कारें हैं, उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में लगकर गैस भरवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।
Loading...