#CLAT के नतीजे घोषित , एेसे करें चैक
देश भर के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों व विधि संस्थानों में दाखिला के लिए ली गईसंयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) के नतीजे घोषित कर दिए गए है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट #CLAT की आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर चेक कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2018 के नतीजे घोषित करने के लिए बुधवार को रास्ता साफ कर दिया था। अब क्लैट के परिणामों की घोषणा के बाद देश के 19 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि महाविद्यालयों में दाखिला लेने का रास्ता खुल गया है।
यूं करें चैक
clat.ac.in पर करें चेक
Result के टैब पर क्लिक करें
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर डालें, जन्मतिथि डालें
इमेज में दिया गया कैप्चा कोड डालें। लॉग इन करें।
आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।