CM Kejriwal Speech In Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के एकदिवसीय विशेष सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को अपना भाषण दिया. अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम बिना तंज कसते हुए चौथी पास राजा की कहानी सुनाई.
करौली सरकार को डॉक्टर से मारपीट में क्लीनचिट, पुलिस की जांच पर उठे सवाल
करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया का आपराधिक इतिहास
क्या था मामला (KANPUR NEWS: ‘करौली बाबा’ पर FIR दर्ज)
सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि एक महान देश में एक चौथी पास राजा था, जो बहुत अहंकारी था और उसे पैसे की बहुत हवस थी, बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी था. उससे अफसर अंग्रेजी में बोलकर किस-किस फाइल पर साइन करवा ले जाते थे, उसे पता ही नहीं चलता था, क्योंकि वो अनपढ़ था, पूछता तो बेइज्जती होती.
सीएम केजरीवाल ने कहा, “आपने बचपन में राजा-रानी की बहुत कहानियां सुनी होंगी लेकिन मेरी कहानी में रानी नहीं हैं. बस राजा है. ये एक महान देश की कहानी है. कई हजार साल पुराना देश. उस देश में एक गांव में एक गरीब परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे के जन्म पर गांव के ज्योतिष ने कहा कि ‘माई तेरा बेटा एक दिन बहुत बड़ा सम्राट बनेगा. माई को यकीन नहीं हुआ.”
नामांकन पत्र की बिक्री एक बजे शुरू हुई, परेशान रहे प्रत्याशी
बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया कारण
24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज
‘लड़के को भाषण देने का बड़ा शौक था’
मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आगे कहा, “उस बच्चे ने चौथी पास होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. गांव के पास एक रेलवे स्टेशन था. घर का खर्चा चलाने के लिए वो लड़का स्टेशन पर चाय बेचता था. लड़के को भाषण देने का बड़ा शौक था…एक बार शुरू हो जाता तो बंद ही नहीं होता था.” सीएम केजरीवाल ने कहा कि धीरे-धीरे राजा को बुरा लगने लगा कि ये लोग चौथी पास राजा कहते हैं. फिर उसने एक दिन फर्जी डिग्री बनवा ली और बोला कि ‘मैं एमए हूं’. लोगों ने कहा कि ये तो गलत है तो आरटीआई डालनी शुरू कर दी. जो आरटीआई डालता उस पर 25 हजार रुपये जुर्माना.
देश 20 साल पीछे चला गया- केजरीवाल केजरीवाल ने कहा, “कुछ लोगों ने चौथी पास राजा को आइडिया दिया. नोटबंदी कर दो, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ और देश 20 साल पीछे चला गया. किसान कानून पास कर दिए तो किसान सड़कों पर आ गए, 750 मौत हो गई. इससे पहले तुगलक राजा था, वो भी ऐसे ही कुछ भी फालतू करता था.”
प्रो. रामगोपाल यादव का बड़ा बयान
अतीक की हत्या के बाद UP में धारा-144 लागू
KANPUR COVID CASES: कोरोना से साल की पहली मौत
देखें हत्या का लाइव वीडियो, अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण