गोरखपुर (Gorakhpur) में मकर संक्रांति (makar Sankranti) पर सुबह लगभग 4 बजे CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई।
Makar Sankranti 2025: दशकों बाद भौम पुष्य और शिववास योग समेत बन रहे हैं ये
नाथ पंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में उन्होंने खिचड़ी का भोग अर्पित कर जनमानस की समृद्धि की मंगलकामना की। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से आयी खिचड़ी चढ़ाई गई।
फिर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ानी शुरू कर दी। मकर संक्रांति अब तक करीब 150 क्विंटल से ज्यादा खिचड़ी चढाई जा चुकी है।
खिचड़ी (Khichdi) चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री ने परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं। साथ ही वहां मौजूद कुछ बच्चों को दुलारा। CM योगी ने कहा-मेरा सौभाग्य है कि गुरु गोरखनाथ की साधना स्थली पर बाबा के श्रीचरणों में खिचड़ी चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है।
CM योगी ने कहा-
सीएम योगी ने कहा- देश के अंदर उत्तर, दक्षिण ,पूरब या पश्चिम में अलग-अलग नाम और रूपों में मकर संक्रांति पर्व को लोग मनाते हैं और उत्सव के साथ जुड़ते हैं। यह उत्सव भारत की सनातन धर्म की परंपरा में आनंद के क्षणों को एकजुटता और एकता के साथ पूरे समाज को जोड़ने का विशिष्ट और विराट आयोजन है। makar Sankranti