RAHUL PANDEY
CM Yogi Adityanath Strict on Paper Leak Scandal: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2022 की इंटमीडिएट परीक्षा के छठवें दिन बुधवार को अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। इसके बाद 24 जिलों में दूसरी पाली के तहत दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई। यह परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी। (CM Yogi Adityanath Strict on Paper Leak Scandal)
12TH ENGLISH PAPER LEAK 2022: इन 24 जिलों में 2 बजे से होने वाली परीक्षा रद्द
UP BOARD PAPER LEAKED: 13 अप्रैल को आयोजित होगी यूपी बोर्ड का रद्द हुआ अंग्रेजी का पेपर
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई (CM Yogi Adityanath Strict on Paper Leak Scandal)
इस प्रकरण को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने इस संबंध में आला अधिकारियों के लोकभवन में बैठक भी बुलाई है।
10000 FINE ON FIRST MISTAKE FROM 1ST APRIL: दूसरी पर केस और तीसरी पर लाइसेंस होगा रद्द
सभी जिलों के डीएम भी बैठक में शामिल (CM Yogi Adityanath Strict on Paper Leak Scandal)
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ लोकभवन में होने वाली बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश भी शामिल होंगे। सभी जिलों के डीएम भी बैठक में शामिल हो रहे हैं। सभी डीएम मीटिंग में वर्चुअल जुड़ेंगे।
सभी जिलों के डीएम भी बैठक में शामिल (CM Yogi Adityanath Strict on Paper Leak Scandal)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा पेपर लीक की घटना का संज्ञान लेते हुए जांच और सभी जिलों के डीएम भी बैठक में शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पेपर लीक कांड के बाद लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
HIGH COURT SAID: एक ही मामले में जब वयस्क को जमानत तो किशोर को राहत देने से नहीं कर सकते इनकार
बलिया के डीआईओएस सस्पेंड (CM Yogi Adityanath Strict on Paper Leak Scandal)
इस मामले में प्रथम दृष्टया बलिया के डीआईओएस की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच एसटीएफ करेगी। जांच की जद में वे सभी 24 जिले हैं जहां पेपर लीक हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की एक टीम बलिया के लिए रवाना भी हो चुकी है।
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
एनएसए के तहत कार्रवाई (CM Yogi Adityanath Strict on Paper Leak Scandal)
मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि इस बारे में निर्णय लिया जा रहा है। अभी इतना स्पष्ट तौर पर बताया जा सकता है कि पेपर काफी सुरक्षा में रखे गए थे। सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से सारी व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद पेपर लीक हुआ है तो निश्चित ही इसमें जिम्मेदारी तय की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए