ARTI PANDEY
Kanpur Ghatampur Accident: सीएम योगी (CM YOGI) घाटमपुर इलाके के कोरथा गांव पहुंचे हैं। वहां उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि उनके पहुंचने से पहले गांव से 26 अर्थियां उठ चुकी थीं। 13 बच्चों के शव दफनाए जा रहे हैं। जबकि 13 लोगों की चिताएं जलाई जा रही हैं। परिजनों से मुलाकात के बाद वो रवाना हो गए हैं।
साढ़ थानाक्षेत्र में बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 मौतों के बाद शनिवार पूरी रात शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद रविवार सुबह कोरथा गांव पहुंचाए गए। जिलाधिकारी के अनुरोध के बाद परिवार वालों ने सहमति दी तो एंबुलेंस से सभी शव ड्योढ़ी घाट पर लाए गए। यहां रामशंकर ने सबसे पहले पत्नी रानी का अंतिम संस्कार किया तो मौजूद लोगों की आखें नम हो गईं। (Kanpur Ghatampur Accident)
गांव वाले बोले, तेज आवाज हुई और सब दौड कर पहुंचे
साढ में हुए दर्दनाक हादसे की फोटो
सडक पर गड्ढों और रोड लाइट न होने से हुआ हादसा
हैलट में घायलों से मिलकर सीएम कोरथा रवाना रवाना
आखिरी समय तय हुआ सीएम का कार्यक्रम, बोले, सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता