ARTI PANDEY, SHUBHANGI DWIVEDI
KANPUR
साढ़ में शनिवार में हुई दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायलों को हैलेट(HALLET) में भर्ती कराया गया। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) घायलों से मिलने हैलेट अस्पताल पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से सभी घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कहा कि किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। सीएम बोले कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले हादसों में कई जाने जाती हैं।
मृतक को दो लाख और घायलों को पचास हजार रुपये
उन्होंने कहा कि पीएम रिलीफ फंड से मृतक को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। ट्रैक्टर ट्राली में अब सिर्फ माल ढोलाई ही की जाएगी। सवारी बैठाकर चालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। परिवहन विभाग को कहा है कि जागरुकता लाने के लिए कार्य करें। इसके लिए अपील भी की है। स्कूल कालेज से लेकर अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों और विभागों को इससे जोड़ा जाएगा। सड़क दुघटनाओं से हो रही मौतों पर बड़े पैमाने पर सरकार जागरुकता कार्यक्रम चलाएगी।
सुबह से ही थी ऊहापोह की स्थिति
सीएम योगी आदित्यनाथ के आने को लेकर हादसे की रात से चर्चा होती रही। पहले सीएम के रविवार सुबह साढ़े छह बजे तक आने की चर्चा रही। शहर के आलाधिकारी मुस्तैद हो गए, शहर को हाई अलर्ट पर कर दिया गया। वीवीआईपी मूवमेंट की तैयारी शुरू हो गई। इसके बाद सीएम के हैलेट पहुंचने की चर्चा 11 बजे की हुई। आलाधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। कई अफसरों ने जानकारी होने से ही मना कर दिया। करीब 12 बजे सीएम की आने की बात साफ हुई कि वह हैलेट मरीजों से मिलने आ रहे हैं।
आखिरी समय तय हुआ कार्यक्रम
दरअसल रविवार को दो अक्टूबर के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ के कई कार्यक्रम तय थे। इसके चलते सीएम के आने की स्थिति क्लयीर नहीं हो पा रही थी। बैक टू बैक सीएम के कार्यक्रम तय थे। कौन सा समय निकाला जाए इसको लेकर असमंजस था। आखिर में करीब 11.45 बजे सीएम योगी का कानपुर आने का कार्यक्रम तय हुआ।
हैलेट पहुंचे सांसद, विधायक
सीएम (CM) के आने की सूचना पर वापस लौट गए विधायक और मेयर आनन फानन में हैलेट पहुंची। सांसद सत्यदेव पचौरी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी हैलेट पहुंचे। विधायक सलिल विश्नोई, विधायक निलिमा कटियार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सीएम ने चकेरी में हुए सड़क हादसे पर शोक जताया
चकेरी में सड़क हादसे में पांच लोगों को मौत पर भी सीएम योगी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों से पूरा परिवार प्रभावित होता है। इस दौरान उन्होंने घायलों से मुलाकात की और हालचाल जाना।
गांव वाले बोले, तेज आवाज हुई और सब दौड कर पहुंचे
साढ में हुए दर्दनाक हादसे की फोटो
सडक पर गड्ढों और रोड लाइट न होने से हुआ हादसा
हैलट में घायलों से मिलकर सीएम कोरथा रवाना रवाना