Advertisements
सीलिंग के खिलाफ अनशन से #CMKejriwal का यू-टर्न
AGENCY
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च से भूख हड़ताल पर बैठने से फिलहाल मना कर दिया है. इसके बाद व्यापारी संगठन कैट ने इसे व्यापारियों के साथ धोखा बताते हुए सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है.
व्यापारी बोले- ‘धोखेबाज’ CM दें इस्तीफा
- कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने भूख हड़ताल स्थगित होने के बाद कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा सीलिंग के खिलाफ 31 मार्च से शुरू होने वाले अनशन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाना दिल्ली के व्यापारियों के साथ बड़ा विश्वासघात है.
- उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह यू-टर्न कैट के उस बयान की पुष्टि करता है जिसमें कहा गया था कि ये सीएम केजरीवाल का राजनीतिक स्टंट है, जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों की सहानुभूति लेना है.
- भूख हड़ताल को स्थगित करना साफ बताता है कि सीएम केजरीवाल को व्यापारियों से कोई लेना देना नहीं है.
- खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारियों और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों की रोजी-रोटी से जुड़े इस बेहद गंभीर और संवेदनशील मुद्दे के साथ सीएम केजरीवाल ने राजनीति की है और व्यापारियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, जिससे दिल्ली के व्यापारी बेहद आहत हैं.
- खंडेलवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.
Loading...