Advertisements
#CMYOGI : केन्द्र और यूपी सरकार योजनाओं को लागू करने में कोई भेदभाव नहीं करती
AGENCY
उत्तर प्रदेश के #CMYOGI ने गुरुवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है जो भेदभाव नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी योजनाएं हर व्यक्ति के पास लाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं लखनऊ को कार्यक्रम के लिए चुनने के लिए जिम्मेदार लोगों का धन्यवाद करता हूं.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है
- सीएम योगी ने कहा कि हम जब अल्पसंख्यक कल्याण के बारे में बात करते हैं, तो कई सवाल उठाए जाते हैं. हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह पूरी दुनिया के सामने एक उदाहरण स्थापित करता है.
- इस मंत्रालय की एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. यदि शरीर में कोई अंग कामकाज बंद कर देता है तो यह हमारे शरीर को अपंग करता है.उन्होंने कहा कि हर कोई गरिमा के साथ रहना चाहता है और हर व्यक्ति चाहता है कि स्वीकृत योजनाएं उसके पास तक पहुंचे.
- समस्या तब होती है जब योजनाओं को कार्यान्वित करने में उनकी जिम्मेदारी ढीली पड़ती है.
- इटावा के अमृतपुर गांव में 350 शौचालय बनने हैं. सब गेरुआ रंगे जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा है कि टॉयलेट को भगवा रंगना धर्म का अपमान है.
- इसके पहले सीएम ऑफिस…थाने, सरकारी स्कूल और कई नगर निगमों की इमारतें भगवा रंगी जा चुकी हैं. इस पूरे मामले पर अभी तक स्वच्छ भारत मिशन में इटावा शहर से सटे हुए गांव अमृतपुर में 350 टॉयलेट बनने हैं.
Loading...