#CMYOGI : जैसे गंदगी से बचते हैं, वैसे ही सपा-बसपा ने कांग्रेस से किया…
उत्तर प्रदेश के #CMYOGI ने सोमवार को बजट सत्र में चर्चा के दौरान विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. योगी ने सपा-बसपा-कांग्रेस के लिए ‘सबका’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हमारा ‘सबका साथ सबका विकास’ है जबकि उनके सबके में विनाश का बीज छिपा हुआ है.
सपा-बसपा ने कांग्रेस से परहेज किया है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे कोई गंदगी से परहेज करता है वैसे ही सपा-बसपा ने कांग्रेस से परहेज किया है. सपा-बसपा ने कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करने लायक नहीं समझा. सदन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने तंज कसा कि अगर गरीबों के प्रति थोड़ी भी भावना होती तो आप सपा में नहीं शिवपाल यादव की पार्टी में होते. सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के पास जब सरकार के खिलाफ मुद्दा नहीं होता तो असंसदीय कार्य करते हैं.
पैसा समय पर खर्च नहीं होता था
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के वक्त पैसा समय पर खर्च नहीं होता था और उसकी बन्दरबांट होती थी. बीजेपी की सरकार में प्रदेश आगे जा रहा है और विकास हुआ हो रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को वास्तविकता की जानकारी कम है और विकास में कोई रूचि नहीं है. योगी आदित्यनाथ ने सरकारी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हर गरीब और हर नारी की गरिमा का सम्मान रखा है. यूपी ने स्वच्छ भारत मिशन में 2 करोड़ 60 लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं.
देशभर में हमारे बजट की हुई है सराहना
सीएम योगी ने कहा कि वित्तीय अनुसाशन में रहकर बजट आया और देशभर में हमारे बजट की सराहना हुई है. उन्होंने कहा कि कुंभ को बढ़ावा देने के लिए हमने कृषि कुंभ, युवा, कुंभ, पर्यावरण कुंभ जैसे आयोजन किए. विपक्ष जाए और जाकर देखे कि प्रयागराज में बदलाव हुआ है. योगी ने कहा कि सभी को जाकर एक बार कुंभ में स्नान करना चाहिए. सिर्फ कुंभ नहीं बल्कि प्रयागराज को भी स्थाई तौर पर विकास दिया है.
पुलवामा आतंकी हमले की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश देखने को मिला है.यह एक बार फिर जन प्रतिनिधियों की आंखों को खोलने वाला है.