RAHUL PANDEY
KANPUR
उत्तर प्रदेश में प्रशासन और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को सरकार की ओर से सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं। लेकिन यह आलाधिकारी इन नंबरों पर शायद ही मिलें। कई सीयूजी नंबर तो मिलते तक नहीं और अगर मिल गया तो अफसरों के कर्मचारी मीटिंग होने की बात कहकर या गोलमोल जवाब देकर टाल देते हैं। सीयूजी नंबर को लेकर लगातार मिल रही शिकायत के बाद योगी सरकार हरकत में आ गई है। सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया जो इस आदेश को लेकर हीलाहवाली करेगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CMYOGI) ने सभी जिलाधिकारियों तथा SSP व SP को निर्देशित किया है कि वे सीयूजी नम्बर वाला मोबाइल फोन स्वयं अपने पास रखें और लोगों की समस्याओं को सुनें। जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निदान के लिए अब यूपी के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अपने सरकारी मोबाइल ( सीयूजी) नम्बर पर आने वाली हर कॉल को खुद रिसीव करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर से आदेश के पालन की पुष्टि की जाएगी।
यह भी खबरें पढें :
- #CHHATHPUJA : इस साल कब है खरना, जानें महत्व
- #HIGHCOURT : पुलिस अधिकारियों पर दर्ज एफआईआर का दो हफ्तों में ब्योरा मांगा
- #UTTARPRADESH : तालाब में मिले सगी बहनों के शव, गांव में दहशत
- #KANPUR : मास्क न होने पर कटेगा 500 का चालान
- अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के फर्जी हस्ताक्षर मामले में वकील की जमानत अर्जी खारिज
तत्काल प्रभाव से लागू होगा आदेश
मुख्यमंत्री योगी (CMYOGI) ने यह निर्देश भी दिये हैं कि सभी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक अपने-अपने कार्यालय में बैठकर आम जनता से मिलें। यह अधिकारीगण समय से कार्यालय में उपस्थित हों तथा अपने अधीनस्थ जनपदीय एवं अन्य कार्यालयों में भी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा है कि इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वालों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनसमस्याओं शिकायतों के निस्तारण की नियमित माॅनीटरिंग करने के निर्देश भी दिये हैं।