उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के तेवर समाजवादी पार्टी पर तल्ख होते जा रहे हैं। विधान परिषद में मुख्यमंत्री (CM) के भाषण के दौरान सपा के एमएलसी नाराच हुए और कई शब्दों पर आपत्ति जताई। इस पर सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता ज्यादा गर्मी ना दिखाएं, जो जिस भाषा को समझता है, उसे उसी भाषा मे समझाया जाता है।
#HIGHCOURT : आरोप निराधार तो कभी आरोप मुक्त कर सकते हैं मजिस्ट्रेट 1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर फरवरी में तीसरी बार बढ़े #LPG सिलेंडर के दाम केंद्र सरकार ने किया समलैंगिक विवाह का विरोध SEE NO EVIL अर्थात बुरा मत देखो
विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के संबोधन के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष की एक-दूसरे पर हमले और तीखी टीका-टिप्पणी के बीच में समाजवादी पार्टी के सदस्यों के सदन में बेहद शोरगुल करने तथा बेवजह टिप्पणी करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ बिफर पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहौल को गर्मा दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में पहले अपना आचरण सुधारें। आप लोग सुनने की आदत डालें सपा के लोग, सबके पेट का दर्द दूर कर दूंगा। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधान परिषद में राज्यपाल आनंदीबेन के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों का मसला उठाया, जिस पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्य हंगामा करने लगे।
#KANPUR DM का RTO में औचक निरीक्षण फेल, दलालों को पहले ही लग गई थी सूचना
सीएम योगी आदित्यनाथ (CMYOGI) ने पहले मुस्कुरा कर कहा कि आप लोग सदन की गरिमा को सीखिए। मैं जानता हूं कि आप किस प्रकार की भाषा और किस प्रकार की बात सुनते हैं। उसी प्रकार का डोज भी समय-समय पर देता हूं।सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख से यह सुनते ही समाजवादी पार्टी के सदस्य आग बबूला हो गए।
वह लोग हंगामा करने लगे। इसके बाद तो सीएम योगी आदित्यनाथ (CMYOGI) का पारा भी अधिक गर्म हो गया। उन्होंने कहा कि यहां पर किसी को भी गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं है। यह उच्च सदन है, इसकी मर्यादा का पालन कीजिए और पालन करना सीखिए। अब तो जो जिस भाषा को समझेगा, उसे उस भाषा में जवाब मिलेगा। अगर बोलते हैं तो सुनने की भी आदत डालिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम संसदीय लोकतंत्र की सभी परम्पराओं का सम्मान करते हैं, अगर किसी को गलतफहमी होगी कि सदन में जितनी उद्दंडता कर लेगा, उसकी तनी तारीफ होगी, तो यह उसकी बड़ी गलतफहमी होगी, हम ऐसा आचरण करें कि जनता उसका अनुसरण करे। अविश्वसनीयता का संकट खत्म होना चाहिए। जनता तो अच्छे आचरण को फॉलो करती है
#COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट के बिना इन राज्यों में प्रवेश पर रोक कब है #JANAKIJAYANTI? जानें तारीख, तिथि, मुहूर्त एवं… SONBHADRA NEWS : टिकट न लेने पर हाथीनाला के जंगल में उतारा कब है #MAGHPURNIMA ? जानें तिथि, मुहूर्त एवं…. EXCLUSIVE : कानपुर में बर्बाद हो गई कोरोना वैक्सीन की 2253 डोज इस वर्ष कब-कब लगने वाला है #SURYAGRAHAN पूजापाठ करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
सीएम योगी आदित्यनाथ (CMYOGI) ने कहा कि सदन में चिल्लाने से काम नहीं चलता है। जनता में विश्वसनीयता का संकट खत्म हुआ, स्टेट गेस्ट हाउस कांड कौन नहीं जानता है। आजादी के पहले नेता सम्मानित शब्द था, आजादी के बाद नेता शब्द का सम्मान खत्म हुआ है। इसके लिए हर कोई जिम्मेदार है। अब इसके बारे में हमसब को सोचने की जरूरत, जनता को प्रेरित करना हम सबका दायित्व है। आप सभी लोग सदन में पहले अपना आचरण सुधारें। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लोग पहले सुनने की आदत डालें।