#HAIR को झड़ने से रोकेगा नारियल-शहद का पेस्ट
#HAIR : बदलते मौसम या डाइट में पोषक तत्वों की कमी व लाइफस्टाइल में की गई कुछ गलतियों के कारण अधिकतर लोगों को झड़ते बालों की दिक्कत रहती हैं। झड़ते बालों की समस्या से बचने के लिए कई तरह के ऑयल व ट्रीटमेंट का सहारा तो लेती है लेकिन इनमें मौजूज कैमिकल्स बालों को और नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बेहतर ऑप्शन घरेलू नुस्खे। अगर आप भी बिना साइड-इफैक्ट झड़ते बालों से छुटकारा पाना चाहते है तो यह आसान व किफायती नुस्खा ट्राई करके देंखे।
पेस्ट बनाने की सामग्री
- नारियल तेल
- नींबू
- चंदन
- शहद
लगाने का तरीका
एक कटोरी में 1 चम्मच नारियल तेल डालें। उसमें आधा नींबू का रस निचोड़ लीजिए। अब इसमें आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाए और फिर इसमें कुछ बूंदे शहद डालकर अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को अपने बालों की जड़ों पर लगाए और 30 मिनट बाद अपने बालों को ठंडा पानी से धो लें।