ARTI PANDEY
स्मार्ट सिटी योजना (Smart City) के तहत इलेक्ट्रिक बसों की लाइव लोकेशन बताने, टिकट की बुकिंग कराने के लिए कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (केसीटीसीएल) का ई- बस कानपुर के नाम से एप 14 फरवरी को शुरू हो जाएगा। इसका ट्रायल बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने छह बंगलिया स्थित कैंप ऑफिस से किया। इसके बाद हैलट तिराहा, मोतीझील, बेनाझाबर गोल चौराहा, रावतपुर गांव, कंपनीबाग चौराहा होते हुए कैंप ऑफिस तक एप का परीक्षण किया। इस एप से कोई व्यक्ति बसों के आने के समय के साथ स्टॉपेज पर रुकने का संभावित समय देख सकेगा।
मोदी सरकार के बजट में किसे क्या मिल रहा?
मंडलायुक्त ने बताया कि 270 नई ई-बसें जल्द कानपुर को मिलने वाली हैं। अभी 98 ई-बसों के लिए 247 चौराहे चिह्नित हैं। इसमें करीब 70 चौराहे बस स्टॉप के तौर पर तैयार हैं। उन्होंने छह महीने में ई-बसों के सभी स्टॉप दुरुस्त करने को कहा। अगले 15 दिनों में साइनेज बोर्ड लगाने, बैठने की व्यवस्था, शेल्टर, सूचना पट्ट लगवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। सिटी बसों के चालकों और परिचालकों व निजी संचालकों को भुगतान, बसों की मासिक जीपीएस रिपोर्ट के परीक्षण के बाद होगा। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी, केसीटीएसएल के मुख्य संचालन अधिकारी डीवी सिंह मौजूद रहे।
GSVM में टीबी पेशेंट्स के लिए बनी खास लैब
मतदान प्रतिशत में कानपुर पीछे, कानपुर देहात अव्वल
एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का गंभीर आरोप