KANPUR NEWS: कानपुर में बी. कॉम के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। वह न्यू ईयर की पार्टी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। सुबह बिठूर गुराहा गांव में अर्ध नग्न हालत में उसका शव मिला। जेब में मिले मोबाइल से उसकी पहचान हो पाई। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल से हो पाई पहचान
छिबरामऊ करमुल्लापुर के रहने वाले शिवम यादव यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। शिवम ने बताया कि वह मौजूदा समय में वह महोबा में तैनात हैं। जबकि उनके पिता उदेश यादव पीएसी झांसी में हेड कॉन्स्टेबल हैं। छोटा भाई संगम यादव (23) कानपुर के कल्याणुर के गूबा गार्डन में रहकर रामा मेडिकल कॉलेज से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार रात को वह न्यू ईयर की पार्टी में जाने की बात कहकर दोस्तों के साथ निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। सुबह बिठूर के गुराहा गांव में उसका अर्धनग्न हालत में शव पड़ा मिला। पूरे शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। गले पर निशान होने के चलते गला घोंटने की भी आशंका लग रही है। शव के पास मिले मोबाइल से पहचान हो पाई। परिजनों को बिठूर पुलिस ने फोन पर मामले की जानकारी दी।
बिठूर थाना प्रभारी नन्द किशोर ने बताया कि…
शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि अर्धनग्न हालात में युवक का शव सड़क किनारे मिला है। उसके जूते भी उतरे हुए थे। उसके दो दोस्तों और गर्लफ्रेंड समेत अन्य को जांच के दायरे में लेकर पूछताछ की जा रही है।
DCP पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि…
छात्र की हत्या के बाद उसका शव बिठूर में फेंका गया था। बिठूर पुलिस ने हत्या की FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शक के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
लिव इन रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट का अहम फैसला
एक लाख पुरूष और 90 हजार महिलाएं चुनेंगी विधान परिषद सदस्य
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने धारा-144 लगाई, पढ ले नियम
नए साल में मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये चीजें, होगी धन धान्य की बढ़ोत्तरी
#कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें ये आसान उपाय
नए साल के पहले पूर्णिमा पर बन रहा है अत्यंत दुर्लभ संयोग
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले