हरियाणा कांग्रेस के अंदर चल रही अंदरुनी कलह पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की चौखट तक पहुंच गई है. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर बुधवार दोपहर 3 बजे नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने पर उतर आए. यही नहीं उन्होंने हरियाणा की सोहना विधानसभा सीट को 5 करोड़ रुपए में बेचने का आरोप भी लगाया.
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर बुधवार को दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने टिकट बंटवारे में पार्टी के नेताओं पर धांधली करने का आरोप लगाया है.
अशोक तंवर राज्य में हुए टिकट के बंटवारे से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि, ‘बीते पांच सालों में जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया उन्हें टिकट बंटवारे के दौरान अनदेखा किया गया. जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने तवज्जो दी है.’
अशोक तंवर ने कहा कि सोहना विधानसभा सीट के टिकट को 5 करोड़ रुपए लेकर बेच दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम हर हाल में परिस्थितियों को संभालेंगे. अगर टिकट बंटवारे में धांधली की गई है तो चुने गए लोगों को कैसे जीत मिलेगी.