RAHUL PANDEY
Bikru Scandal: सीओ अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण पद से राम कृष्ण चतुर्वेदी हटा दिए गए हैं। उन्हें सीओ पीटीएस मुरादाबाद तबादले पर भेजा गया है।वे बिकरु कांड से चर्चा में आए थे। शासन ने अयोध्या से आज उन्हें हटा दिया हैl एक साल से ज्यादा समय से वे यहां तैनात थेl (Bikru Scandal)
यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर योगी सरकार को नोटिस
डीएम नाराज, एसीएम और एबीएसए को जल्द एडमिशन करवाने का आदेश
91 तरह की सब्जी और फल को मंडी के अंदर बेचने के लिए 1% यूजर चार्ज देना होगा
सीओ आरके चतुर्वेदी और जय बाजपेई में 13 बार बात हुई थी(Bikru Scandal)
आरके चतुर्वेदी बिकरू कांड की जांच में दोषी पाए गए थे। विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई से संबंधों में उन्हें दोषी पाया गया था। नवंबर 2019 से लेकर 5 जलाई 2020 तक सीओ आरके चतुर्वेदी और जय बाजपेई में 13 बार बात हुई थी। इसके बाद उन्हें प्रशासनिक सूचनाएं लीक करने का दोषी माना गया था। शासन ने आरके चतुर्वेदी को किसी अहम पद पर तैनात न करने का आदेश दे दिया गया था। आदेश के बावजूद सीओ अयोध्या के पद पर तैनाती को लेकर पुलिस के लोग ही आश्चर्य में थे पर मामला ऊपर से जुड़ा होने के कारण विरोध मुखर नहीं हो सका।
GURU PURNIMA 2022: कब है गुरु पूर्णिमा? जानिए तिथि और महत्व
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
2017 से 2020 तक कानपुर में तैनात रहे(Bikru Scandal)
दोषी पाए जाने पर मुख्यमंत्री के आदेश पर एसीएस होम ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। चतुर्वेदी 2017 से 2020 तक कानपुर में तैनात रहे थेl कानपुर में CO कैंट में उनकी तैनाती थीl वे कानपुर में CO सीसामऊ और गोविन्द नगर के पदों पर भी रहे हैंl(Bikru Scandal)
हैलट के बाल रोग में एक बेड पर दो-दो बच्चे
सऊदी अरब के स्कूलों में #रामायण और #महाभारत पढ़ाने की सच्चाई
Video of Kanpur DM Neha Sharma Goes Viral