ARTI PANDEY
शहर में बढ रहे कोरोना (Coronavirus) केसों को देखते हुए डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने सोमवार को नगर निगम (Municipal council) स्थित इंटिग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर (आईसीसीसी) का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि कांटेक्ट ट्रेसिंग साथ ही टीमें गठित कर सैम्पलिंग बढाई जाए। मंगलवार को मजिस्ट्रेट एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों की टीमें तैनात कर अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाए। CORANA CASE IN KANPUR
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
डीएम (DM Vishakh ji) ने कहा कि समस्त कोविड पॉजीटिव 13 केसों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराते हुए उनकी ट्रेवल हिस्ट्री एकत्र की जाए एवं समस्त प्राईमरी कांटेक्ट की सैम्पलिंग की जाए। कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान प्राप्त सिम्टोमेटिक व्यक्तियों को कोविड प्रबन्धन किट/दवा उपलब्ध कराई जाए। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की रैंडम कोविड जांच कराई जाए। हैलेट, उर्सला, डफरिन एवं काशीराम अस्पताल में आने वाले खांसी, जुखाम, बुखार के मरीजों की रैंडम कोविड जांच कराई जाए। CORANA CASE IN KANPUR
कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोविड केसों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत अतिरिक्त आरआरटी टीम को सक्रिय करें। नगर निगम स्थित इंटिग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर (आईसीसीसी) में स्थापित टोल फ्री नम्बर 18001805159 पर कोई भी कोविड- 19 पॉजीटिव मरीज 24 घण्टे डॉक्टर से किसी प्रकार की कोविड से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । CORANA CASE IN KANPUR
‘किसी का भाई, किसी की जान’में दिखा भाईजान का दमदार एक्शन
अजय देवगन और नानी को रवि तेजा की ‘रावणासुर’ ने चटाई धूल
एक्टिव केस 13 (CORANA CASE IN KANPUR)
कानपुर (KANPUR) में कोरोना (Coronavirus) के एक्टिव केस (Active Case) 13 हो गए हैं। रविवार को एक और संक्रमित मिला है। बर्रा के रहने वाले 28 वर्षीय संक्रमित को निजी पैथोलॉजी में आरटीपीसीआर जांच से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शनिवार को पतारा, घाटमपुर और आजादनगर नवाबगंज में मिले तीन संक्रमितों को रविवार को पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन (CMO Dr. Alok Ranjan) का कहना है कि बाहर से आने-जाने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें नजर रख रही हैं।
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन