आवश्यक सामग्री
-
- 200 ग्राम कॉर्न (भुट्टे के दाने)
-
- 1/4 कप बारीक कटा प्याज
-
- 1 खीरा, बारीक काट लें
-
- 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
-
- 1/4 टीस्पून भुना जीरा
-
- 1 टेबलस्पून बारीक कटी धनियापत्ती
-
- 1/2 टीस्पून नींबू का रस
-
- स्वादानुसार नमक
-
- 3 कप पानी
-
- प्रेशर कूकर
विधि
- प्रेशर कूकर में 3 कप पानी और भुट्टे के दाने डालकर 5 सीटी लगाकर उबाल लें. आप चाहें तो भुट्टे के दानों स्टीम भी कर सकते हैं.
- कूकर का प्रेशर खत्म होने के बाद भुट्टे के दानों को छान लें.
- ठंडा होने के बाद इन दानों को चाकुओं से काटकर एक बर्तन में डाल लें.
- भुट्टे के दानों के साथ प्याज, खीरा, जीरा, धनियापत्ती, लाल मिर्च पाउडर, नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी मिला लें.
- इस सलाद को चाहें तो तुरंत सर्व करें या फिर फ्रिज में रखकर बाद में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Loading...