Coronavirus in Kanpur: कानपुर (kanpur) में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 11 केस मिले हैं। साथ ही इस बात का खुलासा हुआ है कि संक्रमण की चेन दिल्ली (Delhi) से जुड़ी है। इसलिए अब झकरकटी बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों के साथ चकेरी एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling at Chakeri Airport) का कोटा बढ़ा दिया गया है। वहीं, नए केसों के साथ शहर में एक्टिव केसों की संख्या 83 हो गई है। एसीएमओ डॉ.आरपी मिश्र (Dr.RP Mishra) के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों (positive patients) के पते और मोबाइल नंबर गलत निकल रहे हैं। दो बार टीमें उन्हें ढूंढ चुकी हैं पर नहीं मिल रहे हैं।
IRFAN SOLANKI CASE: साढ़े पांच घंटा बहस
दिल्ली से आ रहे लोगों में कोरोना ज्यादा
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए केस तिवारिया, गुजैला, इंदिरा नगर, मेडिकल कॉलेज, नवाबगंज, गांधी नगर, नेहरू नगर, कौशलपुरी, दयानंद विहार में मिले हैं। रिपोर्ट में साफ किया गया कि मरीज दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर से आए हैं। इसलिए शहर में संक्रमण चेन बन गई है, जिसे डॉक्टरों ने आने वाले समय में शहरियों के लिए खतरा बताया है।
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हुए गायब
वहीं कानपुर में कोरोना टेस्ट के दौरान लोग गलत पता और गलत मोबाइल नंबर दर्ज करा रहे हैं। वहीं कोविड जांच में करीब 30 लोग ऐसे हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, लेकिन अब वे लापता हैं। स्वास्थ्य विभाग भी गलत एड्रेस की वजह से उन्हें खोज नहीं पा रहा है।
नामांकन पत्र की बिक्री एक बजे शुरू हुई, परेशान रहे प्रत्याशी
करौली सरकार को डॉक्टर से मारपीट में क्लीनचिट, पुलिस की जांच पर उठे सवाल
ट्रेसिंग विंग पता लगाने में जुटी
आरआर टीम की सर्विलांस टीम ऐसे संक्रमितों को ढूंढने निकली तो ज्यादातर का पता और मोबाइल नंबर ही गलत निकला। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि ऐसे पॉजिटिव मरीज संक्रमण फैला सकते हैं। विभाग ने सीएमओ को रिपोर्ट देकर ट्रेसिंग विंग को इनका पता लगाने को कहा है।
अतीक की हत्या के बाद UP में धारा-144 लागू
क्या था मामला (KANPUR NEWS: ‘करौली बाबा’ पर FIR दर्ज)
करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया का आपराधिक इतिहास
बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया कारण
24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर