CHANDIGARH में अब शराब 20 प्रतिशत महंगी मिलेगी
ARTI PANDEY
CHANDIGARH
कोरोना CORONA के फैलने से देश की अर्थव्यवस्था चैपट हो गई है। अब इस कोरोना COVID19 का कहर शराबियों पर पडने जा रहा है। सिटी ब्यूटीफुल CHANDIGARH में अब शराब 20 प्रतिशत महंगी मिलेगी। कोरोना से खराब अर्थव्यस्था को बचाने के लिए प्रशासन ने एक्साइज ड्यूटी को 12 प्रतिशत बढा दिया है।
Plus 12 percent increase in duties on liquor as compared to last year,which will go to government of India..Thus
Corona cess
Cattle cess
12 percent duties increase.— Manoj Parida (@manuparida1) May 21, 2020
वीरवार को देर शाम एडवाइजर मनोज परिदा ने इसकी ट्विट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी। उन्हेंने ट्विट किया है कि इसके साथ ही शराब में पांच प्रतिशत कोविड सेस भी लगा दिया है। इसमें तीन प्रशित कैटल सेस जोडा गया है। जिससे अब शराब की बोतल 20 प्रतिशत तक महंगी मिलेगी।
घर में बनाएं चटपटा- स्वादिष्ट बास्केट चाट / ghar mein banaen chatpata swadisht basket chaat
https://bhabhirasoi.blogspot.com/2020/05/ghar-mein-banaen-chatpata-swadisht.html
असिस्टेंट एक्साइज एंड कमिश्नर आर के चैधरी ने बताया कि शराब WINE की बोतल पर पांच प्रतिशत कोविड सेस लगाया दिया गया है। यह सेस आज रात से लागू हो गया है।
#IndianRailways : जारी की पैसेंजर ट्रेनों की सूची, जानें- ट्रेनों का रूट
अब कोविड सेस से सभी केटेगरी की शराब के रेट बढ़ गए हैं। मिनिमम रिटेल सेल प्राइज पर पांच फीसद कोविड सेस लगेगा। एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट कोविड सेस को एकत्र कर इसे नगर निगम को देगा। इसके लिए नगर निगम कोविड सेस फंड बनाएगा। अलग खाते में इस सेस को रखना होगा।
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की मंजूरी मिलने के बाद ही इसे खर्च किया जा सकेगा। फिलहाल 31 दिसंबर तक यह कोविड सेस लागू रहेगा।