भारत INDIA ने ब्राजील Brazil को पीछे छोड दिया है। जी फुटबाल में नहीं कोरोना CORONA पाॅजिटिव मामले में और अब अमेरिका AMERICA से ही पीछे है। शनिवार को कोरोना की लगातार बढ़ती रफ्तार के साथ ही भारत अब संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत ने ब्राजील को पछाड़ दिया है. देश में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. हर रोज 80 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.
यह भी खबरें पढें :
- एक सवारी को लेकर राजधानी दौडी 535 किलोमीटर
- #UTTARPRADESH : एक #IAS और आठ PCS अफसरों के तबादले
- इस राज्य के मुख्यमंत्री हुए #CORONAPOSITIVE
देश में कोरोना के कुल 40,96,690 से ज्यादा केस हो गए हैं तो वहीं अब तक 70, 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 40,91,801 है और 1,25, 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना के मरीजों के मामले में पहले स्थान पर है. अमेरिका में कोरोना के 62 लाख से ज्यादा केस हैं और 1, 88,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
यह भी खबरें पढें :
- जानें, क्यों लिया था #GANESHJI ने छठा अवतार
- #PITRIPAKSHA : जानिए, श्राद्ध का विधान और किस तारीख को है कौन-सा श्राद्ध
-
#CHANDIGARH : कोरोना पाॅजिटिव केस रोज दो सौ पार, प्रशासन चलाएगा सीटीयू बसें