कानपुर में कोरोना (CORONA) संक्रमण ने नगर आयुक्त (Municipal commissioner) को भी अपनी चपेट में ले लिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। उनके संपर्क में आने वाले अन्य अधिकारियों ने भी अपनी जांच के लिए सैंपल दिया है। उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग लिस्ट में सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। कोरोना के शहर में 20 एक्टिव केस बचे हैं। वहीं होम आइसोलेशन में इलाज से छह रोगी संक्रमण मुक्त हो गए हैं। corona infected
मुरादाबाद SDM के ड्राइवर की हत्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का विपक्षियों पर हमला
KANPUR कमिश्नर और डीएम ने दौरा किया
कृष्णानगर के अजय कुमार (32) को कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित की हालत स्थिर है। दोनों ही होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना संदिग्ध 2251 लोगों की सैंपलिंग कर जांच की गई। सीएमओ की टीम ने 2165, जीएसवीएम के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने तीन और उर्सला की लैब में 76 सैंपल की जांच हुई है। बता दें कि कोविड पॉजिटिव मरीज अप्रैल माह में गर्मी बढ़ते ही बढ़ने लगे थे। लेकिन बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही केसेस कम रिपोर्ट हो रहे हैं। आगे गर्मी बढ़ने के साथ ही केसेस के बढ़ने की आशंका है।