Jaihind times Special
कोरोना वायरस के चलते हैं देश में लॉक डाउन के बाद अचानक ज्ञानियों की संख्या बढ़ गई है। घर में बैठे लोग अब रोज नई जानकारी एकत्र कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ ज्ञानियों से हमारे फालतू पत्रकार अखिलेश तिवारी ने बात की। आइए जाने बीते 3 दिनों में लोगों ने क्या क्या नई जानकारी प्राप्त की है।
😀😀😀 पंखा बन्द करने पर 1 मिनट 44 सेकंड में रुकता है,
ऎसे टाइम पास कर रहा हूं
😚😚😚😚😚😚
मैरीगोल्ड के हर बिस्कुट में 22 छेद होते हैं…
और पूरे पैकेट के बिस्कुटों
में 440 ..
.😷😷😷😷
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता हैं
गाने में धड़कन-धड़कन
96 बार आता हैं
🤣🤣🤣🤣
ए जी, ओ जी, लो जी, सुनो जी
गाने में टोटल 90 बार जी जी आता हैं
🤣🤣🤣🤣
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे
*ऊ लाला ऊ लाला गाने में*
*36 बार ऊ और 72 बार लाला*
*आता हैं*
🤣🤣🤣🤣*
छिपकली कभी भी चलते हुए पंखे के पास नहीं जाती..
कल दिन भर बिस्तर पर पड़े-पड़े मैंने यही गौर किया..!!
मेरी नयी खोज !!
😂😂😂😜😜😜😂😂😂
Note : यह जानकारी पत्रकार को फ़ोन से मिली है। अगर उन्होंने लॉक डाउन तोड़ा है तो उसपर कार्रवाही करें। हमें अपने काम से मतलब है। (केवल हास्य)