कोरोना वायरस और भयावह हो गया है
#corona positive: अमेरिका में कोरोना वायरस और भयावह हो गया है. कोरोना वायरस अब रहस्यमयी तरीके से मरीजों के शरीर के अंदर बह रहे खून को जमा (Blood Clotting) दे रहा है. यह चौंकाने वाली घटना अमेरिका में सिर्फ एक-दो जगहों पर नहीं हुई है. कई जगहों से ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं.
तेजी से बढ़ रहा हैसंकट
अमेरिका के अटलांटा प्रांत के एमोरी यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम के अधीन आने वाले अस्पतालों में शरीर के अंदर खून जमने (Blood Clotting) से लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है. डॉक्टरों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि मरीजों के शरीर में ऐसा क्यों हो रहा है.
द वॉशिंगटन पोस्ट डॉ. कूपरस्मिथ ने बताया कि किसी अस्पताल में खून जमने से 20 फीसदी मरीजों की मौत हुई तो कहीं 30 और कहीं 40 फीसदी. यह संकट तेजी से बढ़ रहा है. हमारे पास इसे रोकने का कोई तरीका नहीं है. तरीका तो तब निकाले जब कारण समझ में आए.अखबार ने लिखा है कि अटलांटा के इन 10 अस्पतालों के आईसीयू के प्रमुख डॉ. क्रेग कूपरस्मिथ ने बताया कि यह एक बड़ी दिक्कत है. हमने दूसरी जगहों के अस्पतालों में भी पूछा तो पता चला कि ऐसी स्थिति वहां भी है. यह लगातार बढ़ रहा है.