ARTI PANDEY
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में कोरोना संक्रमण (coronavirus infection) तेजी से बढ रहा है। संक्रिमतों का आंकड़ा रोज नए रिकार्ड की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को एक ही दिन में 9,921 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। रायपुर में दस दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है।
UTTARPRADESHNEWS : जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, यह अधिकारी संस्पेंड #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #UTTARPRADESHNEWS : दो दिनों में 10 हत्याओं से थर्राया पूर्वांचल #KANPUR : ताऊ ने मासूम को बनाया हवस का शिकार #CHAITRANAVRATRI : इन फूलों से प्रसन्न होती मां हैं… त्रयोदशी तिथि, जानिए इस दिन क्यों रखा जाता है प्रदोष व्रत
रायपुर जिला कलेक्टर एस भारती दासन ने कहा कि कोविड (covid) की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रायपुर जिले को 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इस अवधि के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा।मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी। दूध वितरण और समाचार पत्रों के वितरण की सुबह 6-8 बजे और शाम 5-6:30 तक अनुमति होगी। दूध वितरण के लिए दुकान नहीं खोली जाएंगी। दुकान के सामने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए दूध वितरण किया जाए। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज राजू ने कहा कि लोगों को कोरोना के के इलाज में देरी नहीं करने की सलाह दी जाती है। जांच के लिए आने वाले मरीजों के लिए अलग केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की जरूरत होगी।
#UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट ! दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यूक्या है अप्रैल फूल डे और कैसे हुई थी शुरुआत? #SONBHADRANEWS : डाला के लक्ष्मणनगर में बनेगा ओबरा तहसील का मुख्याल SARA ALI KHAN की सिंडरेला लुक, तस्वीरें… जानें, कब से शुरू हो रही है CHAITRA NAVRATRI, किस दिन होती है मां के किस स्वरूप की पूजा
देश में दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़
कोरोना संक्रमण (coronavirus infection) अब सरकारी कार्यालयों के कामकाज को भी प्रभावित करने लगा है। इसके कारण विधानसभा सचिवालय, नवा रायपुर स्थित श्रमायुक्त कार्यालय बंद करना पड़ा है। रायपुर में आरडीए और पंजीयन कार्यालय सील कर दिया गया है। कोरोना (CORONA) के बढ़ते मामलों का सीधा असर अस्पतालों की व्यवस्था पर पड़ रहा है।