24 जोन में रैपिड टेस्टिंग शुरू करने को कहा
#coronavirus : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि पुलिस अब सख्त कदम उठाए। मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अब मास्क पहनना 100 फीसद सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटे जाएं।
मैरिज सर्टिफिकेट विवाह की वैधता का प्रमाण नहीं : #high court
उन्हें भारी जुर्माना किया जाए। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने और इसकी टेस्टिंग के लिए व्यापक तैयारी की है।
जरूरी एहतियाती कदम भी उठाए जाएं
उन्होंने फ्रंट लाइन में डटे मुलाजिमों जिनमें स्वास्थ्य, कृषि, पुलिस व राजस्व विभाग का स्टाफ शामिल है, उनकी सुरक्षा यकीनी बनाने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी को पीपीई किटें मुहैया करवाने के साथ-साथ अन्य जरूरी एहतियाती कदम भी उठाए जाएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन ने बताया कि रा’य में ऐसे उपकरणों की कोई कमी नहीं है।
कैप्टन बोले…
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि लोगों की जिंदगी से कोई समझौता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘मैं फिर से फैक्टरियां शुरू कर सकता हूं, लेकिन किसी पंजाबी को वापस नहीं ला सकता।’ कैप्टन ने स्वास्थ्य विभाग को रा’य के सभी सीमित किए गए 24 जोन में रैपिड टेस्टिंग शुरू करने को कहा। पंजाब में जालंधर, पठानकोट, नवांशहर और मोहाली को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।
सोमवार से शुरू होगी जांच
- स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस फरीदकोट के उप कुलपति और ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ. राज बहादुर ने बताया कि सोमवार तक राज्य की टेस्टिंग क्षमता और बढ़ाने के लिए एक अन्य लैब फरीदकोट में जांच शुरू करेगी।
- पटियाला और अमृतसर की क्षमता बढ़ा दी गई है। डीएमसी अस्पताल लुधियाना में भी टेस्टिंग शुरू हो गई है। पीजीआइ चंडीगढ़ 40 की बजाय रोज 60 नमूने लेने को सहमत हो गया है।
तैयारी
- 1,01,000 रैपिड डायग्नॉस्टिक किटें मांगी हैं पंजाब ने।
- 11000 किटें ही मिली हैं अब तक।
- 10,000 किटों का दिया गया है प्राइवेट इकाइयों को।
- 527 टेस्ट हुए हैं अभी तक रैपिड टेस्टिंग किटों से।
- 07 पॉजिटिव पाए गए रैपिड टेस्टिंग से।
- 1900 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मौजूद हैं राज्य के पास।
- 1200 ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों का प्रबंध किया गया है अन्य एजेंसियों के पास।
- 2000 और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर खरीदने का प्रस्ताव।
- 102 से बढ़ाकर 220 कर दी गई है वेंटिलेटरों की संख्या।
- 4.5 लाख पीपीई किटों का ऑर्डर दिया गया है।
- 26,500 मिल चुकी हैं, 30,000 अगले हफ्ते तक मिलेंगी।