RAHUL PANDEY
कोरोना वायरस (Corona virus) के फैलाव को लेकर कई तरह की बातें सामने आ चुकी है। खासतौर पर हवा में कोविड-19 फैलने की खबरें सामने आई है। अब केंद्र सरकार ने जनता से निवेदन किया है कि हवा में 10 मीटर तक कोरोना वायरस फैल सकता है। इससे बचाव के लिए शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजेशन के साथ-साथ सही वेंटिलेशन यानी घरों में खुली हवा आने की व्यवस्था रखने का सुझाव दिया गया है। देश के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के. विजयराघवन (Principal Scientific Adviser Professor K.Vijayaraghavan) की ओर से कोरोना (Corona virus) संक्रमण से बचाव को लेकर यह नई एडवाइजरी ऐसे समय जारी की गई है, जब वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।
जानें, कैसे पड़ा मोहिनी एकादशी व्रत का नाम स्कूल फीस को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान #SONBHADRANEWS : गरज-चमक के साथ गिरी बिजली, तीन की मौत, छह गंभीर रूप से घायल #CHANDIGARH : आरोपित संजीव महाजन हाई कोर्ट में लगाएगा जमानत की गुहार ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र ने किया अलर्ट, इन राज्यों में महामारी घोषित, जानें…
एयरोसोल के फैलाव को लेकर देश के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने जारी की एडवाइजरी
एडवाइजरी की अहम बात यह है कि अब तक संक्रमण से बचाव के लिए दो गज दूरी की ही बात की जाती थी। लेकिन इस नई रिपोर्ट में साफ किया गया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ड्रापलेट (मुंह से निकलने वाले सूक्ष्म द्रव्य कण) दो मीटर तक जा सकते हैं, जबकि ड्रापलेट के फटने के बाद हवा में एयरोसोल 10 मीटर तक जा सकते हैं। इसी कारण वेंटिलेशन पर जोर दिया गया है। खासकर आफिसों, शापिंग सेंटर, दुकान आदि में जहां लोगों की भीड़ जुटती है।
होम्योपैथिक दवाई से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है जाने POST की सच्चाई
यूपी बोर्ड परीक्षा का फर्जी शेड्यूल वायरल
#HIGHCOURT : उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे
वेंटिलेशन को बताया अहम हथियार
एडवाइजरी में कहा गया है कि यह ठीक वैसे ही है जैसे कोई गंध वेंटिलेशन बेहतर होने पर ज्यादा देर तक एक जगह नहीं रहती। वैसे ही यदि कोरोना (Corona) से संक्रमित कोई व्यक्ति वहां आ भी गया है तो वेंटिलेशन होने पर संक्रमण से बचा जा सकता है। खुले स्थान पर संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन पर भी जोर दिया गया है।
#UTTARPRADESH : जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने खुद को मारी गोली
#GORAKHPURNEWS : एंबुलेंस चालक ने एक किलोमीटर का किराया वसूला तीन हजार
इसमें बताया गया है कि कोरोना (Corona) का यह वायरस ड्रापलेट आदि के जरिये निकलकर सतह पर फैल जाता है। इस दौरान यह प्लास्टिक, कांच और स्टेनलेस स्टील पर ज्यादा समय तक सक्रिय रहता है। ऐसे में कुछ भी छूने के बाद हाथ धोना चाहिए या फिर उसे सैनिटाइज करें।
#AKSHAYATRITIYA : किस मुहूर्त में खरीदें सोना? जानें चौघड़िया मुहूर्त #SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश ”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर”