उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य होना था
जैसे-जैसे देश में कोरोना वायरस (कोविड – 19) के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे इस प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार के प्रयास भी तेज होते जा रहे हैं। वहीं, जिन राज्यों बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य होना था, वहां भी प्रक्रिया को 31 मार्च तक के लिए रोक दिया गया है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक के विभिन्न परीक्षा नियामकों, संस्थानों और परीक्षा आयोजकों ने संचालित की जाने वाली परीक्षाओं को 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है। इनमें बोर्ड परीक्षाएं, विश्वविद्यालयों की वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाएं, प्रवेश परीक्षाएं, विभिन्न सरकारी नौकरियां की भर्ती की परीक्षाएं, आदि शामिल हैं।
आइए नजर डालते हैं ऐसी परीक्षाओं पर-
बोर्ड परीक्षाएं
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने 19 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। काउंसिल ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
काउंसिल द्वारा 19 मार्च 2020 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आईसीएसई 2020 परीक्षाओं का आयोजन 30 मार्च तक होना था जबकि आईएससी 2020 एग्जाम 31 मार्च को समाप्त होने वाले थे।
काउंसिल ने अपने नोटिस में कहा है कि शेष परीक्षाओं के लिए नई तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
काउंसिल ने सभी अपने नोटिस के माध्यम से सभी छात्रों, अध्यापकों और पैरेंट्स को तत्काल सूचित करने की अपील भी की है।