CORONAVIRUS IN KANPUR: कानपुर में कोरोना (Corona) के संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। शहर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 118 पहुंच गई है। रोजाना आने वाले पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के डॉक्टर और दो हेल्थ वर्कर समेत 31 नए केस सामने आए। संक्रमितों में दो साल की बच्ची और किशोरी भी है। दो की ऑक्सीजन गिरने से हालत गंभीर हो गई। आठ महीने बाद एक दिन में इतने पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग (Department of Health) में हड़कंप मच गया है। CORONAVIRUS IN KANPUR
वेट बल्ब टेंपरेचर की चपेट में कानपुर, जाने
चुनाव प्रचार के खर्च की रेट लिस्ट जारी
कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
15 पॉजिटिव लोगों का पता नहीं
सर्विलांस टीम को 15 संक्रमितों का पता और नंबर गलत मिला तो वापस लौट आई। सीएमओ (CMO) की रिपोर्ट के अनुसार नए संक्रमित मेडिकल कॉलेज, पनकी, दबौली, स्वर्ण जयंती विहार, नेहरू नगर, कृष्णा पुरम, उर्सला कैंपस, कांशीराम अस्पताल, अम्बेडकरपुरम, अवधपुरी, शिवली रोड, कल्याणपुर, सनिगवां रोड, गांधी ग्राम, लालबंगला, अर्मापुर इस्टेट, श्याम नगर में मिले हैं। सीएमओ डॉ.आलोक रंजन ने शहरियों से अपील है कि मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। CORONAVIRUS IN KANPUR
दो का ऑक्सीजन लेवल गिरा
रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे दो मरीजों का ऑक्सीजन लेवल अचानक गिरकर 85 और 87 आ गया। आनन-फानन में परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था कर उन्हें सपोर्ट दिया तो लेवल 92 पर आ सका। इन्हें अस्थमा की बीमारी है। इसकी सूचना सर्विलांस टीम को भी दी गई।CORONAVIRUS IN KANPUR
दोनों को भर्ती कराने की बात की लेकिन मरीजों ने ही मना कर दिया। एसीएमओ डॉ. आरपी मिश्र (ACMO Dr. R.P. Mishra) के मुताबिक चांदनी हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत हो चुकी है जबकि दो को हैलट (Hallet) में भर्ती कर बचाया गया है।CORONAVIRUS IN KANPUR
RAJASEKHAR ORDERED : रांग साइड वाहन चलाने पर लाइसेंस होगा निरस्त
कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
लीवर की बीमारी को रोका जा सकता है: डॉ. राकेश कोछड़
24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज
IRFAN SOLANKI CASE: साढ़े पांच घंटा बहस