#Coronavirus : पता लगाना मुश्किल हो जाएगा कि….
एक साथ लॉकडाउन हटाने की बजाए किश्तों में लॉकडाउन हटाना चाहिए
#Coronavirus : भारत में कोरोना के मामले अब तक ना तो अपनी पीक पर पहुंचे हैं और ना ही ये जानलेवा वायरस अपनी थर्ड स्टेज में ही दाखिल हुआ है. हां ये जरूर है कि हर गुजरते दिन के साथ कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
मगर अभी भी ये सिंगल सोर्स वाले मामले ही हैं. यानी अभी हमें पता है कि कोरोना का ये वायरस coronavirus किससे किसमें दाखिल हो रहा है.
कम्युनिटी ट्रांसमिशन
इसलिए पहचान करना भी आसान है. मगर जैसे-जैसे ये मामले बढ़ेंगे वैसे-वैसे कोरोना coronavirus भारत में अपनी थर्ड स्टेज यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन में दाखिल होता जाएगा. तब ये पता लगाना मुश्किल हो जाएगा कि ये मामले कहां से और किससे सामने आ रहे हैं. और फिर उसके बाद हिंदुस्तान में ये महामारी अपनी पीक पर पहुंच जाएगी.
थर्ड स्टेज पर पहुंच सकता है
जानकारों के मुताबिक जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई के शुरुआती हफ्तों में कोरोना coronavirus भारत में थर्ड स्टेज पर पहुंच सकता है. खास कर जुलाई में कोरोना के मामले भारत में अपने पीक पर होंगे. तो क्या ये मान लिया जाए कि सरकार ने लॉकडाउन हटाने में जल्दी कर दी? एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार को एक साथ लॉकडाउन हटाने की बजाए किश्तों में लॉकडाउन हटाना चाहिए.
इस महामारी का पीक क्या होगा
अब सवाल ये है कि भारत में इस महामारी का पीक क्या होगा. इसे जानने के लिए कोरोना coronavirus से जूझ रहे दूसरे देशों से भारत के हालात की तुलना करनी होगी. अमेरिका और यूरोपियन देशों की बात करें तो यहां ये वायरस अपनी पीक पर पहुंच चुका या पहुंचने वाला है. इस लिहाज से भारत में अभी भी कोरोना वायरस coronavirus का पीक पर पहुंचना बाकी है.