बरती जा रही सख्ती
कोरोना वायरस coronavirus के संक्रमण पर शिकंजा कसने के लिए खास रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हॉटस्पॉट hotspot क्षेत्र चिह्नित कर सख्ती से कदम बढ़ा रही है। इसी के तहत बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में 10 और हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इन्हें मिलाकर सूबे में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की कुल संख्या अब 279 हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉटस्पॉट क्षेत्र के हर घर को सैनिटाइज करने तथा डोरस्टेप डिलीवरी की गंभीरता से निगरानी का निर्देश दिया है।
- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पहले चरण में 15 जिलों के अलग-अलग थानों के अंतर्गत 179 हॉटस्पॉट hotspot क्षेत्रों को चिह्नित किया गया, जिसमें 1.81 लाख मकान और 11 लाख लोग शामिल थे।
- दूसरे चरण के तहत 25 जिलों में अब तक 93 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जिनमें 12.88 लाख से अधिक लोग हैं।
- तीसरे चरण में भी करीब पांच जिलों में सात हॉटस्पॉट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जिनमें करीब 20 हजार लोग हैं।
- हॉटस्पॉट क्षेत्रों में चार हजार ठेले व मोटर चालित वाहनों से 2700 लोग डोर स्टेप डिलीवरी कर रहे हैं।
दो और जिले कोरोना प्रभाव से बाहर
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पीलीभीत के बाद महराजगंज और हाथरस भी कोरोना के प्रभाव से बाहर निकलने में सफल हुए हैं।