तीसरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गई है
#NEWDELHI, Coronavirus: गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 95 पॉजिटव केस मिलने, एक क्वारेंटाइन पेशेन्ट के आत्महत्या करने और संक्रमण पर कोई प्रभावी रोकथाम लगा पाने में नाकाम रहने से असंतुष्ट प्रदेश सरकार ने डॉ एपी चतुर्वेदी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के पद से हटाकर उनके सभी वित्तीय अधिकार ले लिए गए हैं.
#lockdown 2 in india : कल से रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी ये दुकानें होंगी शुरू
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं. गौतम बुद्ध नगर में एक महीने में तीसरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गई है. डॉ अनुराग भार्गव और डॉ एपी चतुर्वेदी के बाद दीपक ओहरी तीसरे सीएमओ नियुक्त किए गए हैं.
तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश
डॉ चतुर्वेदी के स्थान पर स्टेट मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेस के ज्वाइंट डायरेक्टर ने डॉक्टर दीपक ओहरी को प्रधानाचार्य आगरा मेडिकल कॉलेज के वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर का पद व दायित्व सौंपे हैं. दीपक ओहरी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.