यूपी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं
#coronavirus update up : यूपी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 1873 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आए।
#COVID19 : हर देश में बदल रहा स्वरूप, अब तक के वैज्ञानिक शौध के अनुसार, पढे़ #कोरोना पर खबर
प्रदेश में अब तक कोरोना से 30 लोगों की जानें जा चुकी हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन में पूरी सख्ती बरती जा रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस अवधि में पुलिस ने धारा 188 के तहत अब तक 30931 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 402 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले 36.53 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है। पुलिस को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पूरी एहतियात बरतते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।
आगरा में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ दूसरे नंबर पर
उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 687 लोगों के खिलाफ 546 एफआईआर दर्ज करते हुए 242 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश में अब तक 25.14 लाख वाहनों की सघन चेकिंग में 31658 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 12.11 करोड़ रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया गया है। अफवाहों या भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश
वाराणसी में सात पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस विभाग की नींद उड़ गई है। प्रदेश के आईजी कानून-व्यवस्था ज्योति नारायण ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान ड्यूटी के बारे में डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जवानों से मास्क लगाकर ड्यूटी करने और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने की भी हिदायत की दी गई है।