अब तक 213 लोगों की मौत
दुनिया के कई महाद्वीपों में कोरोना वायरस के पहुंचने के साथ ही भारत में इसके पहले पीड़ित की पुष्टि भी हो चुकी है। चीन में नौ हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण से प्रभावित हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इससे अब तक 213 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, कोरोना वायरस से 98 मामलों की पुष्टि चीन से बाहर हुई है। पीड़ितों की संख्या के मामले में इसने सार्स को पीछे छोड़ दिया है।
ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी
WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने कोरोना वायरस को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी है। इससे पहले कि यह बीमारी महामारी का रूप अख्तियार करे, दुनिया की कई संस्थाएं और वैज्ञानिक इसके टीके को विकसित करने में जुट चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस के पहले पीड़ित
केरल के त्रिशूर जिले में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिला। कोरोना वायरस से प्रभावित इस शख्स को त्रिशूर जनरल हॉस्पिटल से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के अलग वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है।