#UttarPradesh में भ्रष्ट अधिकारियों की होगी छुट्टी
#UttarPradesh : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने अपने विभागों में भ्रष्ट इंजीनियर और कर्मचारियों की पहचान की कवायद शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक यूपी पावर कॉरपोरेशन विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों की एक लिस्ट बना रहा है जिसके बाद कर्मचारियों और इंजीनियरों में खलबली मच गई है.
विभाग कर रहा कर्मचारियों की पहचान
- कॉरपोरेशन के कार्मिक इकाई एवं मुख्य अभियंता ने पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमाञ्चल, दक्षिणांचल और केस्को विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशकों को इस बारे में गुप्त पत्र भेजा है.
- इस पत्र में घूसखोरी, बिजली चोरी कराने वाले, बिजली मीटर में गड़बड़ियां कराने वाले और तमाम दूसरे भ्रष्टाचार के मामलों में दागदार अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी है.
- इस मामले में घूसखोरी को लेकर गिरफ्तार लोगों की लिस्ट अलग से मांगी गई है.
- विभाग ने अपने इंजीनियर और कर्मचारियों की एक ऐसी सूची तैयार करने के लिए कहा है जिन्होंने बिजली चोरी और बिजली के बिलों में गड़बड़ियां करने वाले लोगों की पैरवी की है.
जबरन रिटायरमेंट
जानकारी के मुताबिक ऐसे लोगों की लिस्ट बनने के बाद शासन स्तर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूरी जांच करने के बाद और आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा और कुछ लोगों को जबरन रिटायरमेंट भी दिया जाएगा.