बदकिस्मत हैं वे मां, जिन्होंने ऐसे जानवरों को जन्म दिया
JAIHINDTIMES CHANDIGARH
सेक्टर-53 में 21 साल की लड़की के साथ ऑटो में #gangrape करने वाले तीनों दरिंदों को कोर्ट ने उनके किए की सजा दे दी। तीनों दोषियों मोहम्मद इरफान, मोहम्मद गरीब और किस्मत अली को अब बाकी की पूरी उम्र जेल की सलाखों के पीछे बितानी पड़ेगी। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज पूनम आर जोशी की कोर्ट ने तीनों को उम्रकैद (टिल नैचुरल डेथ) की सजा सुनाई है। तीनों पर 2 लाख 5 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। ऑटो में गैंगरेप करने वाले तीनों दोषी मरने तक जेल में रहेंगे। जज ने अपनी जजमेंट में लिखा कि इस घटना ने न सिर्फ चंडीगढ़, बल्कि पूरे देश को शर्मसार किया है। चंडीगढ़ में ऑटो पर कोई कंट्रोल नहीं है।
जज ने सजा देने के लिए जो जजमेंट लिखी
- लिखा- ‘बदकिस्मत हैं वे मां, जिन्होंने ऐसे जानवरों को जन्म दिया और उन्हें अपने सीने से लगाया। इस उम्मीद के साथ कि वे उनका भविष्य बनेंगे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने किन जानवरों को जन्म दिया है। जो सिर्फ उनके परिवार ही नहीं, बल्कि समाज को भी बदनाम करेंगे’।
- जज ने लिखा कि ‘सिटी पीसफुल अब अनसेफ हो चुकी है। एक महिला जो अपनी आजीविका कमाने के लिए घर से बाहर निकलती है, वह किसी और नहीं बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाने वाले का ही शिकार बनती है। जिन पर पब्लिक का सबसे ज्यादा भरोसा होता है। इस घटना ने महिलाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उन्हें सूर्यास्त के बाद बाहर निकलना चाहिए या नहीं’
- जज ने जजमेंट में लिखा कि कोर्ट पीड़ित लड़की के दर्द को जानती है। इस भयंकर हादसे ने उसकी जिंदगी को बदल दिया। लड़की ने बड़ी बहादुरी दिखाई और न सिर्फ इस घटना के बारे में पुलिस को रिपोर्ट दी, बल्कि अपना केस भी बहादुरी से लड़ा। इन सबके बावजूद यह हादसा लड़की को पूरी उम्र सताएगा।
यह था मामला
17 नवंबर 2017 की शाम मोहाली में पीजी रहने वाली लड़की ने करीब साढ़े 7 बजे घर के लिए सेक्टर 36/37 लाइट प्वाइंट से ऑटो लिया। ऑटो में दो लड़के पहले से बैठे थे। वे ऑटो को सेक्टर-42 पेट्रोल पंप ले गए, जहां उन्होंने पेट्रोल भरवाया। इसके बाद चौक से यू-टर्न लिया और पंप के सामने पड़ते जंगलों में ऑटो ले गए। यहां तीनों ने बारी-बारी लड़की के साथ रेप किया और मारपीट भी की। लड़की का कहना था कि ऑटो चालक मोहम्मद इरफान उसे बेटी कहकर पुकार रहा था। जिस कारण वह उसकी बातों में आ गई।