RAHUL PANDEY, KANPUR
कोरोना (CORONA) अब फिर से बढ़ने लगे हैं। छह महीने बाद एक दिन में 14 संक्रमित केस सामने आए हैं। इनमें आईआईटी के प्रोफेसर और डॉक्टर भी शामिल हैं। ज्यादातर में फ्लू जैसे लक्षण हैं। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 31 पहुंच गई है। KANPUR Covid-19 Cases
KANPUR : मेयर सीट पर भाजपा का ठाकुर कार्ड!
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
डीएम ने जारी किया अलर्ट
डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) के मुताबिक कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जांचें बढ़ाई जा रही हैं। वहीं नगर निगम स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनीटरिंग को भी बढ़ाया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दी गई है। KANPUR Covid-19 Cases
जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लक्षण
डॉक्टरों के मुताबिक संक्रमण का फैलाव हो रहा है। हल्के जुकाम, बुखार और खांसी जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। संक्रमितों में IIT के प्रोफेसर (35), डॉक्टर (42), हरजेंदरनगर निवासी शख्स, बेनाझाबर लाल कॉलोनी के व्यक्ति, न्यू आजाद नगर और जय प्रकाश नगर काकादेव के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
नोडल अफसर डॉ. आरपी मिश्रा के मुताबिक इन मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। रैपिड रेस्पांस टीमें सक्रिय, सभी की सैंपलिंग होगी मामले बढ़ने पर रैपिड रेस्पांस टीमों ने संक्रमितों का ब्योरा एकत्र करना शुरू कर दिया है। KANPUR Covid-19 Cases
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने की अपील…
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 24 घंटे में 1249 लोगों के सैंपल लिए, इनमें सीएमओ की टीम द्वारा 1180 सैंपल लिए। वहीं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सिर्फ तीन सैंपल की जांच की गई है। उर्सला में 31 सैंपल की जांच की गई। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन (CMO Dr. Alok Ranjan) ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
ASAD ENCOUNTER: 48 दिन तक कहां-कहां छिपे थे असद और गुलाम
KANPUR : प्रशासन ने दुकान की सील
तेजी से फैल रहा वायरल संक्रमण
पारा होने के साथ वायरल संक्रमण (Viral Infection) फिर तेज हो गया है। रोगियों में नए तरह के लक्षण मिल रहे हैं। रोगियों को ठंडे कमरे से अचानक बाहर गर्म में न बुखार एक-दो दिन होकर उतर जा रहा है आएं लेकिन इसकी कमजोरी 20-25 दिन बनी रहती है। बिना बुखार के सांस की दिक्कत बढ़ जा रही है।
वायरल लक्षण
रोगियों को नाक और गले की एलर्जी के साथ सांस फूला करती है। इसके साथ ही पेट दर्द और मिचली के लक्षण बने रहते हैं। फिजीशियन डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि पोस्ट वायरल लक्षण बने रहते हैं। इस बार रोगियों में ये नए लक्षण मिल रहे। बुखार अधिक दिनों तक नहीं रहता लेकिन कमजोरी सामान्य से अधिक दिनों खिंच रही है। इसके साथ ही अन्य लक्षण भी आते हैं। KANPUR Covid-19 Cases
4 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण
एआर टॉवर, मसूद व हमराज कॉम्प्लेक्स खतरनाक, होंगी जमींदोज
एक सीनियर IAS की पैरवी, जेसीपी करेंगे
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन