Covid-19 in India: देश में कोरोना (corona) के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. संक्रमण दर बढ़ती जा रही है. बीते चार दिनों में ही कोरोना के नए मामलों में 100 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,050 मरीज मिले हैं।
पुडुचेरी में मास्क लगाना अनिवार्य
इस बीच देश में कोविड-19 के मामलों में उछाल के बाद पुडुचेरी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ई.वल्लवन ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुआ ये कदम उठाया गया है और कोरोना मामलों की लगातार निगरानी की जा रही है।
KANPUR FIRE : डीएम विशाख जी का आदेश
यूपी में आईपीएस और 16 पीपीएस के तबादले
अधिवक्ताओं की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने लिया सुओ मोटो
रिपोर्ट के अनुसार, सात अप्रैल को पिछले 203 दिन के मुकाबले सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले, बीते साल 16 सितंबर को कोरोना के कुल 6,298 केस मिले थे।
28 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 28,303 हो गई है। गुरुवार को देश में कुल 25,587 सक्रिय मरीज थे। एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.06 फीसदी है।
100 फीसदी बढ़े मामले
गौरतलब है कि देश में बीते चार दिनों में ही कोरोना के मामले करीब 100 फीसदी बढ़ गए हैं। चार अप्रैल को नए मरीजों की संख्या 3,038 थी। पांच अप्रैल को नए मामलों की संख्या बढ़कर 4,435 हो गई। अगले दिन 6 अप्रैल को कोरोना के मामले 5,335 आए थे, जबकि आज कोरोना के 6,050 नए केस मिले हैं।
जानिए वैशाख मास का महत्व और व्रत-त्योंहारों की
KANPUR डीएम विशाख जी ने दिए इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
बनारसी लड्डू के मालिक व पत्नी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली