दिल्ली सरकार ने कोई भी छूट नहीं देने का फैसला किया
#CMArvind kejriwal ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार का कहना है कि जो हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन है उनमें छूट फिलहाल नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि वहां पर स्थिति खराब है।
#प्रियंका गांधी को गोली मारने की धमकी, आरती पांडेय पर केस दर्ज
केंद्र सरकार के मुताबिक सभी कंटेनमेंट जोन में ढील नहीं दी जा सकती। दिल्ली में 11 जिले हैं और सभी 11 जिले हॉटस्पॉट घोषित हुए है।
छूट नहीं देने का फैसला
दिल्ली में कोरोना संक्रमण कोरोनावाइरस के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोई भी छूट नहीं देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में ढिलाई दी और स्थिति खराब हुई तो कभी खुद को माफ नहीं कर पाएंगे।
#WATCH "We have decided to keep people of Delhi safe, the lockdown will remain, there will be no relaxation. Will review again after a week," Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/spQ8aEpmtE
— ANI (@ANI) April 19, 2020
लॉकडाउन में छूट दी तो बिगड़ सकते हैं हालात
- सीएम ने कहा कि दिल्ली के 11 जिले हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। यहां टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं।
- शनिवार को 186 केस कोरोना पॉजिटिव निकले। किसी में भी कोरोना corona virus के कोई लक्षण नहीं थे।
- एक संक्रमित सरकारी फूड सेंटर से खाना बांटता था। सरकारी फूड सेंटर में रैपिड टेस्ट होगा ।
- दिल्ली में 77 कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं। दिल्ली में 1900 केस है। 26 मरीज आईसीयू में ,6 वेंटिलेटर हैं जबकि 43 की मौत हो चुकी है।
- सीएम ने कहा कि मरकज से सबसे ज्यादा हालात दिल्ली के बिगड़े।
- लॉकडाउन lockdown से चीजें संभली हुई है ।
- दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन lockdown की शर्तों में कोई छूट छूट दी तो स्थिति और खराब हो सकती है।