खेतों की जुताई और बुवाई कराने का निर्णय लिया है
#COVID19 : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे के किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया है. लघु और सीमांत किसानों को राहत देने के लिए योगी सरकार ने ट्रैक्टरों से मुफ्त में खेतों की जुताई और बुवाई कराने का निर्णय लिया है.
फसल की कटाई और बुआई की तैयारी नहीं
यह मौसम खेत से गेहूं और तिलहन जैसी फसलों की कटाई है. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते किसान भी अपने घरों से निकल नहीं रहे हैं, जिसके चलते किसान खेतों की फसल की कटाई और बुआई की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. इस तरह से किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 34 सौ करोड़ रुपये की किस्त उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 70 लाख किसानों के बैंक खातों में भेज दी है.
प्रथम चरण
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के खेतों की जुताई-बुआई मुफ्त कराने के लिए प्रथम चरण में जिन 16 जिलों का चयन किया गया है. इनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, सुलतानपुर, अयोध्या, सीतापुर, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, आजमगढ़, बाराबंकी, हरदोई, जौनपुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर व भदोही शामिल हैं. इन जिलों के पात्र किसान अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारियों से मिलकर योजना का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, दूसरे चरण में बहराइच, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, श्रावस्ती, चंदौली, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, मेरठ, चित्रकूट व बस्ती जिलों के छोटे किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है.
फसल की उपज का उचित मूल्य
राज्य सरकार ने लॉकडाउन के बीच किसानों की तिलहन और दलहन की फसल की उपज का उचित मूल्य दिलाने का भी आश्वासन दिया है. इसके तहत सरसों, चना और मसूर की सरकारी खरीद भी कराई जाएगी. इसका सरकार ने न्यूनतम मूल्य भी निर्धारित कर दिया है.