Coxsackievirus: आजकल एक बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है। आपको बता दे कि इसमें हाथ, पैर और मुंह में दाने होने लगते हैं। यह एक तरह का वायरल इंफेक्शन है। जो कॉक्ससैकीवायरस (Coxsackievirus) के कारण फैलता है।
RADHIKA MADAN : THIS HASEENA WENT TO WATCH ‘JAWAN’
कॉक्ससैकीवायरस (Coxsackievirus) एक प्रकार का वायरस है। जो हाथ पैर मुंह से जुड़ी बीमारी पैदा करता है। खासतौर पर यह बीमारी बच्चों को होती है। लेकिन इस बीमारी के लक्षण वयस्कों में भी देखने को मिल रहे हैं। हाथ पैर मुंह में दाने के अलावा इस बीमारी के और भी कई लक्षण है। तो चलिए जानते हैं क्या है इसके लक्षण और कैसे करें बचाव।
कानपुर में रहस्यमयी बुखार का कहर
मंत्री नंदी बोले-इंडिया को भारत न कहने वाले नकली अंग्रेज
संक्रमण का लक्षण(Coxsackievirus)
कॉक्ससैकीवायरस एक तरह का संक्रामक वायरस है। जिसकी वजह से हाथ, पैर और मुंह में हमें दाने होने लगते हैं। यह बीमारी गंदे हांथों के सीधे संपर्क में आने से होता है। इस संक्रमण के चपेट में आए लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। हाथ पैर और मुंह में दाने हो जाते हैं। आपको बता दे की यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैल सकता है। यह संक्रमण आमतौर पर बच्चों को होता है मगर वयस्क में भी इस संक्रमण के लक्षण पाए गए गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
क्या है लक्षण(Coxsackievirus)
इस वायरस से संक्रमित लोगों को बुखार, सिर दर्द, गले में खराश, हाथ पैर में दाने होना, मुंह में छाले होना, भूख ना लगना जैसे लक्षण पाए जाते हैं।
कैसे करें बचाव(Coxsackievirus)
यह इन्फेक्शन तेजी से फैलती है। ऐसे में इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें। इनफेक्टेड लोगों को हाथ पैर में आए दाने को फोड़ने से बचना चाहिए। हाथ को बार-बार धोना चाहिए। मास्क पहना चहिए और छिकते समय लोगों से दूरी बनानी चहिए।(Coxsackievirus)
बालिग जोड़े को साथ रहने की स्वतंत्रता