Advertisements
#Cricket फैंस को बड़ा झटका
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय #Cricket से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो अपलोड करके खुद इसकी जानकारी दी। अचानक क्रिकेट को अलविदा कहना उनके फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, साथ ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को भी उनकी जगह भर पाना आसान नहीं होगा।
डीविलियर्स ने क्रिकेट को कहा अलविदा
- डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन, 228 वनडे में 53.50 की औसत से 9577 रन और 78 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.12 की औसत से 1672 रन बनाये। उनके नाम पर टेस्ट में 22 और वनडे में 25 शतक दर्ज हैं।
- डिविलियर्स विश्व कप 2011 के बाद ग्रीम स्मिथ की जगह वनडे टीम के कप्तान बने थे। इसके बाद उन्होंने हाशिम अमला से टेस्ट कप्तानी संभाली थी।
- उनके नाम पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद), सबसे तेज शतक (31 गेंद) और सबसे तेज 150 रन (64 गेंद) दर्ज है। उन्हें तीन बाद 2010, 2014 और 2015 में आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया।
Loading...