#CRIME : बेटी ही निकली मां और तीन भतीजे-भतीजी की कातिल, जानिए कैसे…
#CRIME : पंचकूला के खटौली में हुई चार हत्याओं का सच सामने आ गया है। जानिए क्यूं और कैसे कराए चार कत्ल…बरवाला के खटौली गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पंचकूला पुलिस ने मंगलवार को मृतका राजबाला की बड़ी बेटी लवली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में लवली ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसने ही पति के साथ मिलकर प्रापर्टी के लालच में अपनी मां, दो भतीजों और एक भतीजी की हत्या कराई है।
कबूल कर लिया है गुनाह
इस खुलासे के साथ ही पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के तह तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली है। अब लवली से पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि इस वारदात में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं। डीसीपी कमलदीप गोयल ने इस बात की पुष्टि की है कि लवली ने गुनाह कबूल कर लिया है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को उसे पंचकूला कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
पति के साथ मिलकर अंजाम दिया इस वारदात को
बता दें कि मंगलवार को हत्याकांड की जांच के लिए गठित पुलिस की सात सदस्यीय टीम ने मृतका राजबाला की चार बेटियों और तीन दामाद से कड़ी पूछताछ की। सभी को बीते सोमवार को ही हिरासत में ले लिया गया था। पूछताछ के दौरान बड़ी बेटी लवली ने आखिरकार कबूल कर लिया कि उसी ने पति के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसका पति राजकुमार पहली बार पुलिस पूछताछ के बाद से ही गायब है।
तैनात हैं पुलिस के जवान
उसका मोबाइल घर पर ही है। पुलिस को उसकी लोकेशन वर्तमान में यूपी की मिल रही है। उसे पकड़ने के लिए भी पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। ये टीमें अब यह पता कर रही हैं कि राजकुमार का यूपी में किससे और क्या संबंध है। हालांकि पुलिस विश्वसनीय पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजकुमार भी पुलिस की हिरासत में है और जल्द ही पुलिस इस मामले का पर्दाफाश करेगी। पुलिस खुलासे से पहले वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहती है।
बता दें कि इससे पहले मृतका राजबाला के ड्राइवर सोनू और उसकी बड़ी बेटी लवली के बेटे विजय से भी पूछताछ की जा चुकी है। वहीं, हत्या के दौरान जमीन पर बिखरा खून आज भी वैसे ही पड़ा है। इसकी सुरक्षा के लिए जहां चारपाई लगाई गई है, वहीं पुलिस के जवान भी तैनात हैं।
कुत्तों को दिया गया था नशीला पदार्थ
हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए हत्यारोपी ने घर के कुत्ते समेत तीन अन्य कुत्तों को नशीला पदार्थ खिलाया था। आरोपी जब गांव में घुसे तो वह अपनी गाड़ी गांव से बाहर पार्क करके आए और उन्होंने आते समय एक गली के डॉग व राजबाला के घर के साथ वाले घर के बरामदे में बंधे हुए डॉग को नशीला पदार्थ खिलाया।
सबसे अहम बात तो यह है कि राजबाला रोजाना अपने डॉग को रात के समय खुला छोड़ देती थी लेकिन जब सुबह राजबाला का भाई सुरेशपाल घर में दाखिल हुआ था डॉग अपनी जगह बेहोशी की हालत में पट्टे से बंधा था। वहीं, तीन दिन की पुलिस जांच में ये स्पष्ट हो गया है कि परिवार के चारों लोगों की हत्या किसी करीबी ने की या फिर करवाई है।
गांव में आई थीं कुल छह गाड़ियां, एक का नंबर ट्रेस
गांव वालों ने बताया कि हत्या की रात गांव के बाहर छह गाड़ियां आई थीं, जिनके साथ राजबाला की बड़ी बेटी लवली के बेटा विजय को देखा गया था। पुलिस ने गांव की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में लिया है, जिसमें छह गाड़ियां दिखाई दी हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने छह गाड़ियों में से एक नंबर और घर का एड्रेस भी ट्रेस कर लिया है। पुलिस किसी भी वक्त गाड़ी मालिक को हिरासत में ले सकती है। राजबाला के वंश में अकेली बची 12 वर्षीय पोती मासूम शैली इस वक्त अत्याधुनिक इंसास राइफल के साए में है और घर की चारदीवारी में ही कैद होकर रह गई है। वह केवल रिश्तेदारों के अन्य बच्चों से मिलकर और उन्हीं के साथ खेल पाती है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जहां घर में बाहरी किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को वर्जित कर रखा है, वहीं मासूम शैली की सुरक्षा में तैनात जवानों के हाथों में करीब 900 मीटर तक की मारक क्षमता वाला अत्याधुनिक राइफल इंसास थमा रखा है।
इसके अलावा घर के मुख्यद्वार पर ही एक पुलिस की जिप्सी भी तैनात की गई है।
प्रॉपर्टी का था शौक
जांच के दौरान पुलिस ने यह भी डायरी में नोट किया है कि मृतक राजबाला की कहां कितनी जमीन और कितने बैंक अकाउंट हैं। इतना ही नहीं किस बैंक में कितनी धनराशि है, इसकी भी लिस्ट मांगी गई है। जांच में सामने आया की राजबाला को जमीन जायदाद बनाने का बहुत शौक था और उन्हें जो जमीन पसंद आती थी, उसे वह खरीद लेती थीं। परिजनों का कहना है कि वह जमीन खरीदने के बाद किसी को नहीं बताती थीं। इसके अलावा वह आम दिनों की तरह बिलकुल सामान्य रहती थीं।
घर से मिले करोड़ों की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट
सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ साथ क्राइम ब्रांच, सेक्टर-23 थाना स्टाफ की टीम सोमवार को दोबारा राजबाला के घर पहुंची। जिन कमरों में मर्डर हुआ था, वहां तलाशी ली गई। पुलिस को करोड़ों रुपए की जमीन के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। एक संदूक पूरा प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स से भरा हुआ था। करीब डेढ़-दो लाख रुपए कैश, एक किलो चांदी, 11 तोले गोल्ड भी मिला है।
टीम ने तैयार की क्राइम सीन रिपोर्ट
पंचकूला पुलिस के साथ ही मधुवन की पुलिस टीम भी जांच में शामिल हो गई है। टीम ने खटौली गांव में पहुंच कर पहले घटनास्थल का निरीक्षण बड़ी गहराई से किया। इसके बाद हत्यारोपी कहां से घर में प्रवेश किए और वारदात को अंजाम देने के बाद वह कैसे बाहर निकले। इसके अलावा टीम ने एक कागज पर क्राइम सीन रिपोर्ट को तैयार किया है। टीम सदस्यों के मुताबिक वारदात को अंजाम किसी करीबी ने दिया है। इसके अलावा इस कांड में कोई प्रोफेशनल क्रिमनल भी शामिल है।
अपनों के बीच अपनों से ही डर, चार गनमैन तैनात
अब राजबाला के बेटे की आखिरी निशानी आरूषि ही बची है, इसलिए पंचकूला पुलिस ने उसे सिक्योरिटी दे दी है। घर के बाहर एक पीसीआर, दो मेल और दो फीमेल गनमैन लगाए गए हैं। ये गनमैन हर समय आरूषि के साथ होते हैं।