#CRIME : प्रेग्नेंट थी महिला, छोटी बहन के साथ भाग गया मंगेतर
एक महिला ने खुलासा किया है कि जब वह प्रेग्नेंट थी, तभी उनका मंगेतर उनकी ही छोटी बहन के साथ भाग गया. 19 साल की छोटी बहन और मंगेतर के बीच अच्छी दोस्ती होने की वजह से महिला काफी खुश रहती थी. लेकिन उन्हें कभी आइडिया नहीं लगा कि दोनों कितने करीब आ गए हैं.
फेसबुक से मिली जानकारी
स्कॉटलैंड की रहने वाली रहने वाली लौरा मार्टिन 36 साल के मंगेतर रिक्की के चौथे बच्चे की मां बनने वाली थी. लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान ही उनकी बहन कैटलिन और रिक्की भाग गए. लौरा को दोनों के साथ रहने की जानकारी फेसबुक से मिली. उन्हें मंगेतर ने क्रिसमस से ठीक पहले छोड़ दिया था.
उनके दो बच्चे थे
30 साल की लौरा ने कहा कि वह रिक्की से 2010 में मिली थी. इससे पहले के रिलेशनशिप से उनके दो बच्चे थे और दोनों रिक्की को पसंद करने लगे थे. लौरा ने कहा कि रिक्की काफी अच्छा बॉयफ्रेंड था. दोनों का एन्गेजमेंट 2012 में हुआ था. उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंट होने के बाद बहन हर वक्त मदद के लिए तैयार रहती थी. वहीं रिक्की का कहना है कि उनके रिलेशनशिप में दिक्कतें थीं. उन्होंने कहा कि कैटलिन के साथ वे काफी खुशी से रह रहे हैं.